रजनीकांत ने देखा ‘एल2 एम्पुरान’ का ट्रेलर, पृथ्वीराज बोले - ‘बहुत मायने रखता है’

रजनीकांत ने देखा ‘एल2 एम्पुरान’ का ट्रेलर, पृथ्वीराज बोले - ‘बहुत मायने रखता है’

रजनीकांत ने देखा ‘एल2 एम्पुरान’ का ट्रेलर, पृथ्वीराज बोले - ‘बहुत मायने रखता है’

author-image
IANS
New Update
रजनीकांत ने देखा ‘एल2 एम्पुरान’ का ट्रेलर, पृथ्वीराज बोले- ‘बहुत मायने रखता है’

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

चेन्नई, 18 मार्च (आईएएनएस)। निर्देशक-अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन ने सोशल मीडिया पर बताया कि उनकी बहुप्रतीक्षित राजनीतिक-थ्रिलर ‘एल2: एम्पुरान’ का ट्रेलर देखने वाले पहले शख्स सुपरस्टार रजनीकांत हैं।

पृथ्वीराज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर रजनीकांत के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा, ‘एल2: एम्पुरान’ का ट्रेलर देखने वाले पहले व्यक्ति। ट्रेलर देखने के बाद आपने जो कहा, मैं उसे हमेशा याद रखूंगा, सर! यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है! आपका फैनबॉय।

‘एल2: एम्पुरान’ में मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म 10 दिन से भी कम समय में रिलीज के लिए तैयार है। ऐसे में फिल्म निर्माता और कलाकार के साथ पूरी टीम प्रमोशन में जुटी हुई है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म को यूए 16 प्लस सर्टिफिकेट के साथ रिलीज की मंजूरी दे दी है। एम्पुरान साल 2019 में आई फिल्म लूसिफर का सीक्वल है। लूसिफर बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी।

पृथ्वीराज सुकुमारन निर्देशन के अलावा फिल्म में अभिनय करते भी नजर आएंगे, जिसमें उनके किरदार का नाम ‘जायद मसूद’ है। पृथ्वीराज ने एक वीडियो शेयर कर दर्शकों को बताया था कि लूसिफर के दूसरे भाग में मुश्किलें और भी गहरी होती नजर आएंगी।

मोहनलाल स्टारर ‘एल2: एम्पुरान’ का निर्माण एंटनी पेरुंबवूर, लाइका प्रोडक्शंस और श्री गोकुलम मूवीज ने संयुक्त रूप से किया है। फिल्म की कहानी मुरली गोपी ने लिखी है और संगीत दीपक देव ने तैयार किया है। फिल्म 27 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

--आईएएनएस

एमटी/एकेजे

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment