ग्रेटर नोएडा, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)। थाना बिसरख पुलिस ने ग्राइंडर ऐप के माध्यम से लोगों को फंसाकर धोखाधड़ी से पैसे और ज्वेलरी की ठगी करने वाले दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से ज्वेलरी, नकदी व घटना में इस्तेमाल कार और अवैध शस्त्र बरामद हुए हैं।
गैंग लोगों को अपने जाल में फंसाकर उन्हें ब्लैकमेल करता था। लोगों के पर्सनल चैट और गोपनीय बातों को सबूत के तौर पर इकट्ठा कर उनसे पैसे और ज्वेलरी की ठगी की जाती थी।
पुलिस ने बताया है कि आरोपी जूम कार ऐप के माध्यम से कार को बुक करके ग्राइंडर ऐप के माध्यम से लोगों को जाल में फंसाते थे। इसके बाद उनको भरोसे में लेकर ज्वेलरी, नकदी की ठगी करते थे।
आरोपियों को थाना बिसरख पुलिस ने वैभव हैरिटेज तिराहा के पास से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान राहुल शर्मा और हिमांशु के रूप में हुई है। आरोपी अब तक कई लोगों को फंसाकर लाखों रुपए की ठगी कर चुके हैं।
पुलिस ने बताया कि दोनों समाज में बदनामी का डर दिखाकर लोगों से धोखाधड़ी करते थे। ऑनलाइन ऐप पर प्रोफाइल मैचिंग के बाद चैट करते थे और इस तरह के सबूत जुटा लेते थे, जिससे पीड़ित को बाद में ब्लैकमेल किया जा सके। लोगों को फंसाकर उनकी गोपनीय बातों को सार्वजनिक करने के नाम पर पीड़ित को गुमराह करते थे। आरोपी खुद की प्रीमियम प्रोफाइल बनाते थे ताकि वह प्रमाणित लगे और पीड़ित को इनके इरादों पर शक ना हो।
--आईएएनएस
पीकेटी/एबीएम
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.