Advertisment

रामलीला और विभिन्न घाटों पर मूर्ति विसर्जन को लेकर डायवर्जन प्लान 2 बजे से लागू

रामलीला और विभिन्न घाटों पर मूर्ति विसर्जन को लेकर डायवर्जन प्लान 2 बजे से लागू

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

नोएडा, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। नोएडा में यातायात विभाग ने रामलीला आयोजन और मूर्ति विसर्जन को लेकर डायवर्जन प्लान लागू कर दिया है। अगर आप घर से निकल रहे हैं तो इस प्लान को देखकर जरूर निकलें, नहीं तो आप जाम में फंस सकते हैं।

यातायात विभाग द्वारा जारी किए गए प्लान के मुताबिक नोएडा स्टेडियम सेक्टर-21ए पर रामलीला के लिए इन रास्तों पर प्रतिबंध लगाया गया है। जिनमें सेक्टर 12, 22, 56 से स्टेडियम की ओर स्टेडियम चौक तक वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी। सेक्टर 10, 21 यू-टर्न से स्टेडियम की ओर सेक्टर 12, 22, 56 तिराहा तक वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

इसके साथ ही सेक्टर 8,10,11,12 चौक से स्टेडियम चौक होकर मोदी मॉल चौक तक वाहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। सेक्टर 31, 25 चौक से सेक्टर 21, 25 मोदी मॉल चौक होकर स्टेडियम चौक, सेक्टर 8,10,11,12 चौक तक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। मेट्रों अस्पताल चौक से सेक्टर 12, 22 चौक होकर एडॉब और रिलायंस चौक तक वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

इसके साथ ही कोस्ट गार्ड तिराहा सेक्टर 24 से एनटीपीसी अंडरपास के ऊपर यू-टर्न लेकर सेक्टर 12,22 चौक तक ,सेक्टर 32 की ओर से एनटीपीसी अंडरपास के आरम्भ से सेक्टर 12,22 चौक तक वाहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।

इसी तरह यातायात का डायर्वजन रजनीगंधा चौक की ओर से सेक्टर 12, 22, 56 तिराहा की ओर होकर जाने वाला यातायात सेक्टर 10, 21 यू-टर्न से जलवायु विहार चौक से निठारी होकर सेक्टर 31, 25 चौक, एनटीपीसी, गिझौड होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगा। सेक्टर 12, 22, 56 तिराहा से स्टेडियम चौक की ओर जाने वाला यातायात सेक्टर 57 चौराहा, गिझौड चौक से सेक्टर 31, 25 चौक होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा। सेक्टर 12, 22, 56 तिराहा से रजनीगंधा चौक की ओर जाने वाला यातायात सेक्टर 12, 22, 56 तिराहा से मेट्रो अस्पताल चौक, सेक्टर 8,10,11,12 चौक से हरौला/झुंडपुरा चौक होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

डीएम चौक व जलवायु विहार चौक से मोदी मॉल चौक, एडॉब और रिलायंस चौक की ओर जाने वाला यातायात जलवायु विहार चौक से निठारी, सैक्टर 31.25 चौक, एनटीपीसी, गिझौड चौक होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा। सेक्टर 54 चौकी तिराहा से एडॉब/रिलायंस चौक होकर जलवायु विहार चौक की ओर जाने वाला यातायात गिझौड चौक से सेक्टर 31.25 चौक, निठारी होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

--आईएएनएस

पीकेटी/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment