ग्रेटर नोएडा, 4 सितंबर (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने घरों में लूटपाट करने वाले दो बदमाशों को पकड़कर उनके पास से सोना और कैश बरामद किया है। गैंग के बाकी सदस्यों की तलाश जारी है।
बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने 500 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों को खंगालना पड़ा। बदमाशों के पास से हथियार भी बरामद हुए हैं।
पुलिस ने बताया कि थाना इकोटेक-3, स्वाट, सीआरटी और सीडीटी टीम और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से दो तमंचे, बाइक, कार, 39,700 रुपए कैश, सोना समेत अन्य सामान बरामद किए गए।
पुलिस ने आगे बताया कि सरस्वती इन्कलेव, सेक्टर-143, कुलेसरा स्थित मकान में डकैती डालने वाले शातिरों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई थी। इसी बीच पुस्ता रोड पर शातिर बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान आमिर और गोलू उर्फ दिलशाद को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया है कि सभी शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिन्होंने अपने छह साथियों के साथ मिलकर डकैती को अंजाम दिया था। गैंग के अन्य सदस्य फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। इस गिरोह में 8 से 10 लोग शामिल हैं।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दोनों होटल में काम करते हैं। एक साथी टैक्सी चलाता है, अन्य सभी रेकी करने के उद्देश्य से रेहड़ी लगाते हैं। आरोपियों को पकड़ने के लिए ड्रोन से रूट मैपिंग की गई थी, जिससे सभी रास्ते क्लियर हो पाए।
--आईएएनएस
पीकेटी/एससीएच
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.