चीन के समानव अंतरिक्ष यान शनचो-19 का बुधवार को प्रक्षेपण

चीन के समानव अंतरिक्ष यान शनचो-19 का बुधवार को प्रक्षेपण

चीन के समानव अंतरिक्ष यान शनचो-19 का बुधवार को प्रक्षेपण

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

बीजिंग, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। चीनी समानव अंतरिक्ष उड्डयन परियोजना के प्रवक्ता ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि स्पेस स्टेशन मिशन के लिए शनचो-19 अंतरिक्ष यान पेइचिंग समयानुसार बुधवार की सुबह 4 बजकर 27 मिनट पर उत्तर पश्चिमी चीन के च्योछुआन उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से प्रक्षेपित किया जाएगा।

क्रू दल त्साई शूच्ये ,सुंग लिंगतुंग और वांग हाओत्से से गठित हैं। त्साई शूच्ये क्रू दल के कमांडर होंगे। उन्होंने 2022 में शनचो-14 मिशन में हिस्सा लिया था। 22 महीने के बाद वे दोबारा अंतरिक्ष में जाने वाले हैं।

सुंग लिंगतुंग और वांग हाओत्से पहली बार अंतरिक्ष उड़ान करेंगे और वांग हाओत्से चीन में पहली महिला अंतरिक्ष उड़ान इंजीनियर होंगी।

योजनानुसार शनचो-19 के अंतरिक्ष यात्री अगले साल के अप्रैल के अंत या मई के शुरू में वापस लौटेंगे। जबकि, शनचो-18 के क्रू दस के सदस्य कक्षा में हस्तांतरण कार्य पूरा करने के बाद 4 नवंबर को लैंडिंग करेंगे।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment