नई दिल्ली, 11 सितंबर (आईएएनएस)। भाजपा के ‘सदस्यता अभियान’ के तहत केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी की उपस्थिति में विभिन्न क्षेत्रों के 19 गणमान्य लोग बुधवार को पार्टी में शामिल हो गए।
इन गणमान्य लोगों में भारतीय विदेश सेवा की पूर्व अधिकारी और वर्तमान में इंडिया हैबिटेट सेंटर की अध्यक्ष भास्वती मुखर्जी; झारखंड की पूर्व डीजीपी निर्मल कौर; सीबीडीटी की पूर्व सदस्य सरोज बाला; पूर्व आईआरएस अधिकारी गुंजन मिश्रा, आरके बजाज, विजय सिंगल, दिनेश चंद्र अग्रवाल और अश्वनी गर्ग; सेना के पूर्व अधिकारी मेजर जनरल पीसी खरबंदा, मेजर जनरल एस.वी.पी. सिंह, मेजर जनरल जी.एस. कोहली और मेजर जनरल शुजान गोपाल चटर्जी; एनएमडीसी के पूर्व सीएमडी सुमित देब; तनवीर पाल सिंह; और डॉ. मुकेश गंभीर शामिल हैं।
भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद इन सभी गणमान्य लोगों ने विकसित राष्ट्र की परिकल्पना को मूर्त रूप देने की दिशा में अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की। उन्होंने राष्ट्र विरोधी तत्वों की आलोचना की। सभी ने एक सुर में कहा कि राष्ट्र को विकसित बनाने के लिए हम सभी को एकजुट होकर राष्ट्र विरोधी तत्वों के विरोध में मोर्चा खोलना होगा, तभी हम किसी सार्थक नतीजे पर पहुंच पाएंगे, क्योंकि मौजूदा समय में कई ऐसे तत्व हैं, जो राष्ट्र विरोधी माहौल बनाने का प्रयास कर रहे हैं।
हाल ही में भाजपा ने नये सिरे से ‘सदस्यता अभियान’ का आगाज किया है। इस अभियान का मकसद देश भर से लोगों को पार्टी से जोड़ना है। पार्टी के वरिष्ठ नेता सामने आकर इस बात का दावा कर चुके हैं कि बड़ी संख्या कई ऐसे लोग हैं, जो भाजपा में शामिल होकर देश की प्रगति में अपना योगदान देना चाहते हैं।
वहीं, 19 गणमान्य लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलाने के बाद हरदीप सिंह पुरी ने आईएएनएस से कहा, “खास बात यह है कि आज जितने भी लोग भाजपा में शामिल हुए हैं, वे अपने जिंदगी का बड़ा हिस्सा किसी न किसी सम्मानित पेशे को दे चुके हैं। इनके हमारी पार्टी में शामिल होने से स्पष्ट रूप से पार्टी को मजबूती मिलेगी। पार्टी का आने वाले समय में विस्तार होगा। पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले सभी लोगों ने राष्ट्र प्रथम की नीति पर चलकर देश के विकास में अपना अमूल्य योगदान देने की इच्छा व्यक्त की।”
--आईएएनएस
एसएचके/एकेजे
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.