17 साल बाद बांग्लादेश में वापसी कर रहे बीएनपी के कार्यवाहक अध्यक्ष तारीक रहमान, पत्नी और बेटी भी साथ

17 साल बाद बांग्लादेश में वापसी कर रहे बीएनपी के कार्यवाहक अध्यक्ष तारीक रहमान, पत्नी और बेटी भी साथ

17 साल बाद बांग्लादेश में वापसी कर रहे बीएनपी के कार्यवाहक अध्यक्ष तारीक रहमान, पत्नी और बेटी भी साथ

author-image
IANS
New Update
17 साल बाद बांग्लादेश में वापसी कर रहे बीएनपी के एक्टिंग चेयरपर्सन तारीक रहमान, पत्नी और बेटी भी साथ

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

ढाका, 25 दिसंबर (आईएएनएस)। करीब 17 सालों के बाद एनसीपी के कार्यवाहक अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के बेटे तारीक रहमान की बांग्लादेश में वापसी हो रही है। तारीक रहमान लंदन से ढाका पहुंचे हैं। तारिक रहमान को लेकर बांग्लादेश एयरलाइंस की एक फ्लाइट गुरुवार सुबह सिलहट उस्मानी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड हुई।

Advertisment

बता दें, तारिक और उनके साथियों को लेकर फ्लाइट बीजी-102 सुबह 9:57 बजे एयरपोर्ट पर लैंड हुई। इसने लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट से रात करीब 12:23 बजे उड़ान भरी थी। एक्टिंग चेयरमैन के स्वागत के लिए नेता और समर्थक एयरपोर्ट पर इकट्ठा हुए।

एक घंटे रुकने के बाद, फ्लाइट एयरपोर्ट से रवाना होगी और सुबह 11:50 बजे हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करेगी। पार्टी की स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों समेत बीएनपी के सीनियर नेता ढाका एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करने के लिए तैयार हैं। तारिक के साथ उनकी पत्नी जुबैदा रहमान, बेटी बैरिस्टर जाइमा रहमान और दूसरे निजी सहयोगी भी बांग्लादेश आए हैं।

ढाका पहुंचने के बाद, तारिक पार्टी नेताओं, समर्थकों और देश को थोड़ी देर के लिए संबोधित करेंगे। वह लोगों को धन्यवाद देंगे और अपनी सुरक्षित वापसी के लिए आभार जताने के लिए एक छोटी प्रार्थना करेंगे।

बीएनपी मीडिया सेल के कन्वीनर प्रोफेसर डॉ. मौदूद हुसैन आलमगीर पावेल ने कहा, तारिक रहमान की फ्लाइट सुबह 09:56 बजे ढाका जाते हुए सिलहट के उस्मानी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड हुई।

एयरक्राफ्ट यहां सिर्फ एक घंटे रुकने के बाद ढाका एयरपोर्ट के लिए रवाना होगा। बीएपी स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य सलाहुद्दीन अहमद ने कल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, यह न तो कोई पब्लिक मीटिंग है और न ही कोई फॉर्मल रिसेप्शन प्रोग्राम। यह बस उनके लिए देशवासियों का दिल से शुक्रिया अदा करने और बेगम खालिदा जिया और सभी नागरिकों की भलाई के लिए दुआ मांगने का एक इवेंट है।

बता दें, तारीक की वापसी ऐसे समय में हो रही है, जब पूर्व पीएम खालिदा जिया और उनकी मां लंबे समय से गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। खालिदा जिया खराब स्वास्थ्य स्थिति की वजह से ढाका के एवरकेयर अस्पताल में भर्ती हैं।

--आईएएनएस

केके/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment