15वें संसद रत्न पुरस्कार समारोह का आयोजन, रवि किशन को मिला 'संसद रत्न' सम्मान

15वें संसद रत्न पुरस्कार समारोह का आयोजन, रवि किशन को मिला 'संसद रत्न' सम्मान

15वें संसद रत्न पुरस्कार समारोह का आयोजन, रवि किशन को मिला 'संसद रत्न' सम्मान

author-image
IANS
New Update
Ravi Kishan,(File Photo - IANS)

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 26 जुलाई (आईएएनएस)। लोकसभा में बेहतर काम करने पर सांसदों को संसद रत्न अवॉर्ड मिला है। इन सांसदों ने लोकसभा में अपना अमूल्य योगदान दिया है। संसद रत्न पुरस्कार पाने वालों में गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन समेत अन्य शामिल हैं।

Advertisment

रवि किशन ने आईएएनएस के साथ खास बातचीत में कहा, यह पुरस्कार सिनेमा उद्योग को समर्पित है। एक कलाकार के रूप में पहली बार संसद रत्न पुरस्कार प्राप्त करना उन लोगों के लिए जवाब है, जो मानते थे कि कलाकार सक्रिय नहीं होते।

सांसद रवि किशन ने कहा, यह पुरस्कार फिल्म उद्योग और गोरखपुर के लिए है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए है। यह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के लिए भी है, जिन्होंने मुझे संसद की बारीकियां सिखाईं। मैंने उनसे प्रश्न पूछना और प्राइवेट बिल पेश करना सीखा।

उन्होंने आगे कहा, मैं गोरखपुर की आवाज बना। आज गोरखपुर की आवाज को बुलंद करने के कारण मुझे सांसद रत्न पुरस्कार मिला है। मुझे विशेष रूप से निजी विधेयकों और अधिक प्रश्न पूछने के लिए यह सम्मान प्राप्त हुआ है।

वहीं, उनकी पत्नी प्रीति शुक्ला ने कहा, मुझे बहुत खुशी है कि उन्हें सांसद रत्न पुरस्कार मिला। सबसे बड़ी खुशी इस बात की है कि लोग केवल एक मनोरंजनकर्ता के रूप में देखते थे, लेकिन सांसद के तौर पर रवि किशन ने जो आवाज उठाई और सेवा की, उसका फल उन्हें इस पुरस्कार के रूप में मिला है।

उन्होंने कहा, गोरखपुर की जनता की आवाज को संसद में बुलंद करने का परिणाम है कि आज उन्हें यह सम्मान प्राप्त हुआ है।

दिल्ली में आयोजित 15वें संसद रत्न पुरस्कार समारोह में शामिल केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, मुझे यह साझा करते हुए प्रसन्नता हो रही है कि कृषि समिति को सत्रहवीं लोकसभा के दौरान उनके निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए संसद महा रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। संसद रत्न पुरस्कार सांसदों के बेहतरीन प्रदर्शन और उनकी स्टैंडिंग कमेटी में योगदान को मान्यता देता है। मैं सभी सांसदों को हार्दिक बधाई देता हूं। वे इस पुरस्कार के सच्चे हकदार हैं।

केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने कहा, हमारा मानना है कि संसद को सुचारू रूप से चलाने की जिम्मेदारी सभी सांसदों की है। संसद को तालमेल के साथ चलाना और देश के प्रति कर्तव्य निभाना उतना ही जरूरी है, जितना इसे समझदारी के साथ संचालित करना।

--आईएएनएस

वीकेयू/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment