Advertisment

नोएडा में विदेशी नागरिकों को ठगने वाले फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 15 गिरफ्तार

नोएडा में विदेशी नागरिकों को ठगने वाले फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 15 गिरफ्तार

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

नोएडा, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। नोएडा के सेक्टर-39 थाना की पुलिस ने विदेशी नागरिकों के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 18 लैपटॉप, 4 इंटरनेट राउटर, 3 चार पहिया वाहन, 2 दो पहिया वाहन, 24 मोबाइल फोन और 98 हजार रुपये नकद बरामद हुए हैं।

थाना सेक्टर-39 पुलिस ने सी-234, सेक्टर-100 में विदेशी नागरिकों के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले 15 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि सभी विदेशी नागरिकों से धोखाधड़ी करने के लिए कॉलिंग करने का काम करते थे। शातिर विदेशी नागरिकों से टेक सपोर्ट देने के नाम पर ठगी करते थे। इसमें फर्जी हेल्पलाइन नंबर की भी मदद ली जाती थी।

पुलिस ने बताया कि गिरोह के लोग रिफंड प्रोसेस के नाम पर पीड़ितों के सिस्टम का कंट्रोल लेते थे और बैंक खातों से जुड़ी जानकारियां हासिल कर लेते थे। इसके बाद ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता था।

पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और यह भी पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि इनके गिरोह में कितने लोग शामिल हैं।

इसके पहले भी नोएडा में कई फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा करते हुए कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

--आईएएनएस

पीकेटी/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment