भोपाल, 6 अगस्त (आईएएनएस)। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद वीडी शर्मा ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ सालों से हर घर तिरंगा अभियान चल रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने देशभक्ति की भावना को घर-घर पहुंचाने का काम किया है। हमारा तिरंगा हमारी शान है। भाजपा का लक्ष्य देशवासियों में तिरंगे के प्रति प्रेम की भावना जागृत करना है।
उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान एक उत्सव बन गया है। हम 11 अगस्त से इस अभियान की शुरुआत करेंगे। इस अभियान के तहत हर विधानसभा में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। एक सप्ताह तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। एमपी में करीब डेढ़ करोड़ परिवारों तक तिरंगा पहुंचाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस अभियान में सांसद, विधायक, मेयर, पार्षद और पंचायत स्तर के नेता शामिल होंगे। समाज के साथ जुड़कर सरकार और संगठन अपनी भूमिका निभाएंगे और अभियान को पूरा करेंगे।
उन्होंने कहा कि अभियान की रणनीति बनाने के लिए 7 और 8 अगस्त को जिला स्तर पर व 9 और 10 अगस्त को संभाग स्तर पर बैठक होगी। अभियान को सफल बनाने के लिए जिला स्तर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी।
उन्होंने 12, 13 और 14 अगस्त को जिला स्तर पर महापुरुषों को पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए कार्यक्रम आयोजित करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि 14 अगस्त भारत विभाजन की विभीषिका का दिन है। इसे लेकर सभी जिलों में प्रदर्शनी लगाई जाएगी और टेलीविजन और सोशल मीडिया पर इसका प्रसारण किया जाएगा।
--आईएएनएस
आरके/सीबीटी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.