/newsnation/media/media_files/thumbnails/202601053628838-857594.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
बीजिंग, 5 जनवरी (आईएएनएस)। शीत्सांग के वाणिज्य ब्यूरो से मिली खबर के अनुसार, 14वीं पंचवर्षीय योजना अवधि के दौरान शीत्सांग में सीमा व्यापार और रसद में तेजी आई।
कुल आयात और निर्यात लगभग 40 अरब युआन तक पहुंच गया। दक्षिण एशिया मालगाड़ी सेवा ने 2025 में 25 यात्राएं संचालित कीं, जिनमें 30 करोड़ 90 लाख युआन मूल्य का माल ढोया गया। घरेलू स्तर पर उत्पादित उत्पादों का निर्यात पहली बार 10 करोड़ युआन से अधिक हो गया। यह दर्शाता है कि शीत्सांग का खुलापन निरंतर प्रगति कर रहा है।
रिपोर्ट के अनुसार, पिछले पांच वर्षों में शीत्सांग में सीमा व्यापार और रसद का पैमाना नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया है, जिससे यह राष्ट्रीय दक्षिण की ओर जाने वाले मार्ग का एक प्रमुख केंद्र बन गया है।
इस बीच, बुनियादी संस्थापनों में लगातार हो रहे सुधार ने उदारीकरण को मजबूत गति प्रदान की है। सीमा शुल्क निकासी की दक्षता में हुए महत्वपूर्ण सुधार से उद्यमों पर बोझ भी लगातार कम हुआ है।
वाहनों की सीमा शुल्क निकासी का समय औसतन 85 कम हो गया है और प्रति शिपमेंट लागत लगभग 600 युआन कम हो गई है, जिसके परिणामस्वरूप विदेशी व्यापार उद्यमों को प्रति वर्ष 2 करोड़ युआन से अधिक का बोझ कम हुआ है।
सीमा व्यापार रसद उद्योग उच्च दक्षता, सुविधा और कम लागत की विशेषता वाले विकास के एक नए चरण में प्रवेश कर चुका है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एबीएम/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us