14वीं पंचवर्षीय योजना में पारंपरिक चीनी चिकित्सा के 34 राष्ट्रीय मानक जारी

14वीं पंचवर्षीय योजना में पारंपरिक चीनी चिकित्सा के 34 राष्ट्रीय मानक जारी

14वीं पंचवर्षीय योजना में पारंपरिक चीनी चिकित्सा के 34 राष्ट्रीय मानक जारी

author-image
IANS
New Update
14वीं पंचवर्षीय योजना में पारंपरिक चीनी चिकित्सा के 34 राष्ट्रीय मानक जारी

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

बीजिंग, 25 जनवरी (आईएएनएस)। 14वीं पंचवर्षीय योजना अवधि के दौरान पारंपरिक चीनी चिकित्सा (टीसीएम) से संबंधित राष्ट्रीय मानकों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है। इन मानकों का दायरा निरंतर विस्तृत हो रहा है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसका प्रभाव भी लगातार बढ़ रहा है।

Advertisment

मानक पारंपरिक चीनी चिकित्सा के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण तकनीकी आधार है। 24 जनवरी को आयोजित “पारंपरिक चीनी चिकित्सा मानकीकरण संबंधी चीनी राष्ट्रीय तकनीकी समिति की 2025 वार्षिक बैठक” में यह जानकारी दी गई कि 14वीं पंचवर्षीय योजना अवधि के दौरान इस समिति ने टीसीएम से संबंधित 34 नए राष्ट्रीय मानकों को जारी करने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया।

इन पदक्रमों के साथ ही, वर्तमान में पारंपरिक चीनी चिकित्सा के लिए राष्ट्रीय मानकों की कुल संख्या बढ़कर 36 हो गई है।

उल्लेखनीय है कि इसी अवधि में टीसीएम मानकीकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी समिति ने पारंपरिक चीनी चिकित्सा के लिए एक समग्र “राष्ट्रीय मानक प्रणाली तालिका” तैयार की और उसमें निरंतर सुधार किया। इस ढांचे के अंतर्गत पारंपरिक चीनी चिकित्सा के नैदानिक अभ्यास, बुनियादी अनुसंधान, अल्पसंख्यक समुदायों की चिकित्सा परंपराएं और औषधि निर्माण, साथ ही टीसीएम संबंधी सूचनात्मक प्रबंधन जैसे क्षेत्रों को सम्मिलित किया गया।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment