14वीं पंचवर्षीय योजना अवधि में चीन का निर्माण उद्योग हुआ और अधिक सशक्त

14वीं पंचवर्षीय योजना अवधि में चीन का निर्माण उद्योग हुआ और अधिक सशक्त

14वीं पंचवर्षीय योजना अवधि में चीन का निर्माण उद्योग हुआ और अधिक सशक्त

author-image
IANS
New Update
14वीं पंचवर्षीय योजना अवधि में चीन का निर्माण उद्योग हुआ और अधिक सशक्त

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

बीजिंग, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। 11 अक्टूबर को चीन की राज्य परिषद के सूचना कार्यालय द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में आवास और शहरी-ग्रामीण विकास मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि “14वीं पंचवर्षीय योजना” (2021–2025) अवधि के दौरान चीन के निर्माण उद्योग ने उल्लेखनीय प्रगति की है।

Advertisment

इस दौरान उद्योग में संरचनात्मक सुधार हुए हैं, निर्माण तकनीकों में उल्लेखनीय उन्नति हुई है और इसकी समग्र क्षमता में महत्वपूर्ण वृद्धि दर्ज की गई है।

आवास एवं शहरी-ग्रामीण विकास उप मंत्री ली श्याओलोंग ने जानकारी दी कि वर्ष 2024 तक चीन के निर्माण उद्योग का कुल उत्पादन मूल्य 327 खरब युआन तक पहुंच गया, जो 2020 की तुलना में 63 खरब युआन अधिक है, यानी लगभग 24 प्रतिशत की वृद्धि।

उन्होंने बताया कि 2021 से 2024 के बीच निर्माण उद्योग ने 15.4 अरब वर्ग मीटर निर्माण कार्य संपन्न किया, जिसमें 79 हजार किलोमीटर नगरपालिका सड़कें, 3,429 किलोमीटर शहरी रेल परिवहन, लगभग 16 हजार किलोमीटर रेलवे, लगभग 2.9 लाख किलोमीटर राजमार्ग तथा विभिन्न जल संरक्षण परियोजनाएं, हवाई अड्डे और अन्य बुनियादी ढांचे शामिल हैं।

अधिकारियों ने कहा कि चीन का निर्माण उद्योग न केवल राष्ट्रीय आर्थिक और सामाजिक विकास का मज़बूत स्तंभ बना हुआ है, बल्कि नई निर्माण विधियों के प्रसार में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है। विभिन्न प्रदेशों में बुद्धिमान निर्माण, इंजीनियरिंग परियोजनाओं में डिजिटल डिज़ाइन, स्वचालित उत्पादन तकनीक, तथा निर्माण स्थलों के स्मार्ट और परिष्कृत प्रबंधन को बढ़ावा दिया जा रहा है।

साथ ही, “चाइना कंस्ट्रक्शन” ब्रांड को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी उल्लेखनीय प्रतिष्ठा प्राप्त हो चुकी है। 2021 से 2024 के बीच विदेशी अनुबंध इंजीनियरिंग कार्यों का कुल अनुबंध मूल्य 10 खरब अमेरिकी डॉलर से अधिक रहा, जबकि पूर्ण कारोबार 6.4 खरब अमेरिकी डॉलर तक जा पहुंचा।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

डीएससी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment