140 करोड़ भारतीयों के जीवन को सरल बनाने के लिए जीएसटी स्लैब में सुधार ऐतिहासिक कदम है : केशव प्रसाद मौर्य

140 करोड़ भारतीयों के जीवन को सरल बनाने के लिए जीएसटी स्लैब में सुधार ऐतिहासिक कदम है : केशव प्रसाद मौर्य

140 करोड़ भारतीयों के जीवन को सरल बनाने के लिए जीएसटी स्लैब में सुधार ऐतिहासिक कदम है : केशव प्रसाद मौर्य

author-image
IANS
New Update
140 करोड़ भारतीयों के जीवन को सरल बनाने के लिए जीएसटी स्लैब में सुधार ऐतिहासिक कदम है: केशव प्रसाद मौर्य

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

लखनऊ, 4 सितंबर(आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जीएसटी स्लैब में हुए सुधार पर पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्रति आभार जताया है। उन्होंने कहा कि 140 करोड़ भारतीयों के जीवन को सरल बनाने के लिए यह जीएसटी सुधार एक ऐतिहासिक कदम है।

Advertisment

आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने इसे स्वागत योग्य कदम बताया है। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को लाल किले से प्रधानमंत्री मोदी द्वारा की गई घोषणा के बाद 3 सितंबर को इसकी घोषणा की गई। मैं पीएम मोदी, केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण को तहे दिल से बधाई देता हूं। यह निर्णय देश के विकास के लिए लाभकारी है, आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देता है, एक विकसित भारत का समर्थन करता है और आम आदमी, व्यापारियों और परिवारों के हित में है।

उन्होंने कहा कि बीमा जीएसटी मुक्त हो गया है। अनेक खाने-पीने की सामग्री जीएसटी मुक्त हुई है। नशीली सामाग्री पर जीएसटी के स्पेशल स्लैब लगाए जाएंगे। मैं इस कदम का भी तहे दिल से स्वागत करता हूं।

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि इस जीएसटी सुधार से अर्थव्यवस्था पर असर पड़ेगा। आत्मनिर्भर भारत की ओर हम तेजी से बढ़ेंगे।

जीएसटी सुधार पर विपक्ष के बयानों पर उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई वैध मुद्दा नहीं है, वे 140 करोड़ लोगों की भावनाओं के खिलाफ काम कर रहे हैं। पीएम मोदी के नेतृत्व में जीएसटी स्लैब में सुधार किया गया है, इसका स्वागत होना चाहिए। लेकिन, विपक्ष स्वागत भी नहीं कर सकता है। विपक्ष गरीब को अमीर बनते नहीं देख सकता है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत मालामाल होगा।

एबीवीपी द्वारा अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी की छात्र ईकाई के समर्थन दिए जाने पर उन्होंने कहा कि हमें आपत्ति नहीं है। लेकिन अच्छा होगा कि वे छात्र सभी के साथ अपनी पार्टी को भी संघ की शाखा में भेजे, जहां से वे संस्कार सीखे सकें। हर जगह राजनीति नहीं तलाशी जाती है। संघ की शाखा में जाएंगे तो देश और समाज के लिए सोचेंगे।

अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि अभी तो वे मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखते हैं। समाज को बांटकर यूपी की सत्ता में वापसी करना चाहते हैं। लेकिन, उनका सपना 2047 तक पूरा होने वाला नहीं है।

--आईएएनएस

डीकेएम/जीकेटी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment