14 साल बाद आयरलैंड के प्रधानमंत्री की फिर चीन यात्रा

14 साल बाद आयरलैंड के प्रधानमंत्री की फिर चीन यात्रा

14 साल बाद आयरलैंड के प्रधानमंत्री की फिर चीन यात्रा

author-image
IANS
New Update
14 साल बाद आयरलैंड के प्रधानमंत्री की फिर चीन यात्रा

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

बीजिंग, 9 जनवरी (आईएएनएस)। आयरलैंड के प्रधानमंत्री मिशेल मार्टिन ने 4 जनवरी को दोपहर बाद विशेष विमान से पेइचिंग कैपिटल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचकर पांच दिवसीय चीन यात्रा शुरू की। यह 14 साल बाद आयरलैंड के प्रधानमंत्री की फिर एक बार चीन यात्रा है।

Advertisment

चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) के साथ साक्षात्कार में मिशेल मार्टिन ने आयरलैंड के प्रधानमंत्री की हैसियत से चीन का दौरा करने पर खुशी जताई।

उन्होंने कहा कि वर्तमान यात्रा का मुख्य उद्देश्य आयरलैंड और चीन के बीच संबंध गहराना है। दो साल पहले मैंने विदेश मंत्री के रूप में चीन का दौरा किया था। वहीं, वर्ष 2005 में मैंने उद्यम मंत्री के रूप में पहली चीन यात्रा की थी, तब से आयरलैंड और चीन के बीच व्यापार और आदान-प्रदान में व्यापक वृद्धि होने लगी।

मिशेल मार्टिन ने कहा कि मेरी वर्तमान चीन यात्रा का लक्ष्य द्विपक्षीय संबंध मजूबत करने के साथ रणनीतिक दृष्टि से भविष्य की भविष्यवाणी करना है, ताकि विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की जाए। इसके अलावा, मैंने व्यापारिक लोगों के साथ आदान-प्रदान भी किया और शिक्षण संस्थानों, विशेषकर उच्च शिक्षा संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ भी मुलाकात की।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment