गया, 3 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार के गया जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र में शनिवार को अपराधियों ने एक निजी कंपनी के कार्यालय से 14 लाख रुपए लूट लिए। इस दौरान विरोध करने पर उन्होंने कंपनी के एक कर्मचारी को गोली मार दी।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए लूट की घटना को अंजाम देकर भाग रहे दो बदमाशों को पकड़ लिया।
पुलिस के अनुसार, शेरघाटी थाना क्षेत्र के नया बाजार स्थित होटल वेलकम के पास एयरटेल कंपनी के कार्यालय में बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने धावा बोल दिया।इसके बाद हथियार के बल पर 14 लाख रुपये लूट लिए। विरोध करने पर एक कर्मचारी को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए।
इस घटना में कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मामले के जांच मे जुटी गई।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए लुटेरों का पीछा किया और डोभी के पास दो बदमाशों को पकड़ लिया।
शेरघाटी के थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनके पास से लूट का पैसा बरामद कर लिया गया। तीसरे अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। घायल कर्मचारी की स्थिति खतरे से बाहर है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
--आईएएनएस
एमएनपी/एसकेपी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.