Advertisment

नेपाल बस दुर्घटना में 14 लोगों के शव बरामद (लीड-1)

नेपाल बस दुर्घटना में 14 लोगों के शव बरामद (लीड-1)

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

काठमांडू, 23 अगस्त (आईएएनएस)। नेपाल के तनहुन जिले में शुक्रवार सुबह हुए सड़क हादसे में 14 शव बरामद कर लिए गए हैं। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की यूपी नंबर बस संतुलन खोने के बाद नदी में जा गिरी। इस बस में 43 भारतीय यात्री सवार थे।

यह बस पोखरा से काठमांडू जा रही थी। घटना स्थल पर सशस्त्र पुलिस बल द्वारा रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। सशस्त्र पुलिस बल के प्रवक्ता कुमार न्यूपाने ने पुष्टि की, बस दुर्घटना स्थल से 14 शव बरामद किए गए हैं। घटना स्थल पर बीच-बीच में हो रही बारिश के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन करने में सेना के जवानों को काफी मुश्किल आ रही है।

तनहुन के एसपी वीरेंद्र शाही ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। जल्द ही बाकी लोगों को भी रेस्क्यू कर लिया जाएगा।

लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस घटना में 14 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। वहीं, करीब 15 लोगों को रेस्क्यू कर इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है। बस में महाराष्ट्र के कुछ लोग भी सवार थे। इस हादसे में बस ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई। ड्राइवर मुर्तजा गोरखपुर का रहने वाला था।

नेपाल स्थित भारतीय दूतावास की ओर से इस घटना के संबंध में एक्स पर जानकारी साझा की गई है। पोखरा से काठमांडू जा रही एक भारतीय पर्यटक बस, जिसमें लगभग 43 भारतीय सवार थे, आज मार्शयांदी नदी में 150 मीटर नीचे गिर गई। स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर राहत एवं बचाव कार्य चल रहा है। दूतावास का आपातकालीन राहत नंबर: +977-9851107021 है।

हादसे की गंभीरता को देखते हुए महराजगंज के एसडीएम को नेपाल भेजा गया है। वहीं, उनकी अनुपस्थिति में एडीएम जिम्मेदारी संभालेंगे।

स्थानीय लोगों के अनुसार, इस घटना के बाद से नेपाल टूरिज्म को भी तगड़ा झटका लगेगा। लोगों में इस हादसे के बाद से उनके जेहन में डर पैदा हो गया है।

--आईएएनएस

डीकेएम/एसकेपी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment