12वें चीनी राष्ट्रीय पैरालंपिक खेलों का सफल समापन

12वें चीनी राष्ट्रीय पैरालंपिक खेलों का सफल समापन

12वें चीनी राष्ट्रीय पैरालंपिक खेलों का सफल समापन

author-image
IANS
New Update
12वें चीनी राष्ट्रीय पैरालंपिक खेलों का सफल समापन

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

बीजिंग, 16 दिसंबर (आईएएनएस)। चीन के 12वें राष्ट्रीय पैरालंपिक खेलों तथा 9वें विशेष ओलंपिक खेलों का सफल समापन 15 दिसंबर की शाम शनचन में हुआ।

Advertisment

उल्लेखनीय है कि यह पहली बार था जब क्वांगतोंग, हांगकांग और मकाऊ ने संयुक्त रूप से इन राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी की। इस बार के आयोजन ने विकलांग जनों के कल्याण और अधिकारों के प्रति चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति द्वारा दिए जा रहे गहरे महत्व और उनकी देखभाल की भावना को उजागर किया।

समापन समारोह का आयोजन शनचन स्पोर्ट्स सेंटर व्यायामशाला में किया गया। इस अवसर पर चीन की राज्य परिषद की सदस्य छन यिछिन ने 12वें राष्ट्रीय पैरालंपिक खेलों और 9वें विशेष ओलंपिक खेलों के समापन की आधिकारिक घोषणा की।

इस वर्ष के पैरालंपिक खेलों में कुल 46 विधाओं को शामिल किया गया था, जिनमें देशभर के 34 प्रतिनिधिमंडलों के 7,824 एथलीटों ने भाग लिया। प्रतिभागियों की संख्या और सामूहिक आयोजनों में पंजीकरण करने वाले खिलाड़ियों की संख्या, दोनों ने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए।

प्रतिस्पर्धा के दौरान खिलाड़ियों ने अदम्य साहस और संघर्षशीलता का परिचय देते हुए 15 विश्व रिकॉर्ड और 156 राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़े, जो चीन के खिलाड़ियों की प्रतिभा, क्षमता और आत्मविश्वास का उत्कृष्ट प्रमाण है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment