बिहार के लोगों को नीतीश कुमार ने बड़ा तोहफा दिया : जफर इस्लाम

बिहार के लोगों को नीतीश कुमार ने बड़ा तोहफा दिया : जफर इस्लाम

बिहार के लोगों को नीतीश कुमार ने बड़ा तोहफा दिया : जफर इस्लाम

author-image
IANS
New Update
‘125 यूनिट बिजली फ्री’ नीतीश कुमार ने बड़ा तोहफा दिया: जफर इस्लाम

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 17 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को गुरुवार को बड़ी सौगात दी। सरकार ने घोषणा की है कि अब घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली के लिए बिल का भुगतान नहीं करना होगा।

Advertisment

नीतीश सरकार की इस घोषणा से करोड़ों बिजली उपभोक्ताओं को लाभ होगा। नीतीश सरकार के इस तोहफे पर भाजपा प्रवक्ता जफर इस्लाम ने कहा कि यह सरकार की ओर से वहां के लोगों के लिए बहुत बड़ा तोहफा है।

गुरुवार को आईएएनएस से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि हम पूरी लगन से बिहार के लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास कर रहे हैं। यह एक ऐसा अवसर है, जब लोगों को उम्मीदें थीं और बिहार सरकार ने उन उम्मीदों को पूरा करने का काम किया है। सरकार ने यह तोहफा लोगों को समर्पित किया है।

उन्होंने कहा कि 125 यूनिट फ्री बिजली की घोषणा ऐतिहासिक है। बिहार की डबल इंजन सरकार ने यह तोहफा जनता को समर्पित किया है। सरकार की घोषणा से बिहार के लोगों में खुशी की लहर है।

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बीच हुई बयानबाजी पर उन्होंने कहा कि राहुल उन लोगों में से हैं, जिन्हें अराजकता फैलाना पसंद है। वह कांग्रेस के वह मॉडल हैं, जो बार-बार लॉन्च होते हैं और हर बार फेल हो जाते हैं। फिर भी धमकी देने से बाज नहीं आते हैं। असम के मुख्यमंत्री जनता के वोट के दम पर चुनकर आए हैं। एक चुने हुए मुख्यमंत्री को जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं। उन्हें ज्ञात होना चाहिए कि वो खुद बेल पर हैं। उन पर भ्रष्टाचार का मामला है।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि जनता राहुल गांधी से दुखी है। 2014, 2019, 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता ने अपना फैसला सुना दिया। राहुल गांधी को कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए। वो जल्द ही जेल भी जाएंगे। केंद्र सरकार की ओर प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना को मंजूरी दिए जाने पर भाजपा प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम ने कहा कि यह बहुत बड़ा फैसला है। कैबिनेट द्वारा लिया गया फैसला किसानों के हित में है। धन-धान्य एक बड़ी योजना है। केंद्र सरकार हमेशा से किसानों के हित के बारे में सोचती है और ऐसे फैसले किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाते हैं।

--आईएएनएस

डीकेएम/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment