रांची, 5 सितंबर (आईएएनएस)। झारखंड में उत्पाद विभाग में कांस्टेबल नियुक्ति प्रक्रिया के दौरान 12 अभ्यर्थियों की मौत के बाद स्थगित हुई शारीरिक दक्षता परीक्षा नई गाइडलाइंस और नए शेड्यूल के अनुसार 10 सितंबर से फिर शुरू होगी।
सीएम हेमंत सोरेन ने गुरुवार को राज्य के आला पुलिस अफसरों के साथ पूरे मामले की समीक्षा की। इसके बाद यह निर्णय लिया गया। झारखंड के एडीजी (हेडक्वार्टर) आरके मल्लिक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि 12 अभ्यर्थियों की मृत्यु के मामले की समीक्षा की गई। सीएम ने इन घटनाओं पर गहरा दुख व्यक्त किया। समीक्षा में मृत्यु के कारणों का स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया।
एडीजी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद आगे की जांच हो रही है। यह अनुमान लगाया गया कि जिनकी भी अचानक मृत्यु हुई, उसका कारण सम्भवतः हृदय गति का रुकना हो सकता है। ऐसे में आने वाले दिनों में शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को सुझाव दिया गया है कि अगर किसी को कोई लंबी बीमारी हुई हो या कभी सांस संबंधी दिक्कत हुई हो तो वे डॉक्टर से परामर्श कर लें। अगर शारीरिक दक्षता परीक्षा के तहत दौड़ के पहले किसी अभ्यर्थी को कोई परेशानी महसूस हो तो वे जांच करा लें।
समीक्षा के बाद यह निर्णय लिया गया है कि शारीरिक जांच की परीक्षा अब पलामू में नहीं होगी। जिन अभ्यर्थियों की दौड़ पलामू में होनी थी, अब उनकी परीक्षा 19 और 20 सितंबर को राज्य के अन्य 6 सेंटरों पर होगी। इन अभ्यर्थियों के लिए नया एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किया जाएगा। अब रांची के दो केंद्रों के अलावा गिरिडीह, हजारीबाग, जमशेदपुर और साहिबगंज में शारीरिक दक्षता परीक्षा 10 सितंबर से ली जाएगी। इसका शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। सभी केंद्रों पर मेडिकल जांच और ऑक्सीजन एवं बीपी मापने की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। बहाली की दौड़ हर रोज अधिकतम सुबह 8.30 बजे तक कराई जाएगी।
--आईएएनएस
एसएनसी/एबीएम
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.