बीजिंग, 19 सितंबर (आईएएनएस)। वियना में अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) की 68वीं आम सभा के दौरान, चीन ने एक महत्वपूर्ण घोषणा की। चीन राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी द्वारा आयोजित एक साइड इवेंट में, अधिकारियों ने खुले सहयोग और साझा विकास के विषय पर प्रकाश डाला।
चीन राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के उप निदेशक ल्यू चिंग, आईएईए के उप महानिदेशक मिखाइल चुडाकोव, आईएईए में चीन के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत ली सोंग और चीन राष्ट्रीय परमाणु निगम के अध्यक्ष यू च्येनफंग जैसे प्रमुख लोगों ने भाषण दिए।
ल्यू चिंग ने अपने भाषण में कहा कि आईएईए में शामिल होने के 40 साल पूरे होने पर, चीन अपनी 12 परमाणु अनुसंधान सुविधाओं को दुनिया के लिए खोल रहा है, जिसमें वैश्विक दक्षिण भी शामिल हैं। ये सुविधाएं बुनियादी परमाणु विज्ञान, सामग्रियों के लिए विकिरण परीक्षण, आइसोटोप उत्पादन, परमाणु संलयन अनुसंधान और यहां तक कि रेडियोधर्मी अपशिष्ट प्रबंधन सहित कई क्षेत्रों को कवर करती हैं।
इसके अलावा, चीन ने आठ आईएईए सहयोग केंद्र स्थापित किए हैं और फ्रांस, रूस और यूरोपीय संघ जैसे देशों के साथ मजबूत परमाणु विज्ञान और प्रौद्योगिकी साझेदारी बनाई है। साथ ही, थाईलैंड, इंडोनेशिया, पाकिस्तान, अल्जीरिया, घाना और नाइजीरिया सहित विकासशील देशों के साथ संयुक्त प्रयोगशालाएं और अनुसंधान सुविधाएं बनाने के लिए साझेदारी की है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एबीएम/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.