Advertisment

दिल्ली : एम्स के रेजिडेंट डॉक्टरों ने 11वें दिन हड़ताल समाप्त की

दिल्ली : एम्स के रेजिडेंट डॉक्टरों ने 11वें दिन हड़ताल समाप्त की

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

नई दिल्ली, 22 अगस्त (आईएएनएस)। कोलकाता के आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक ट्रेनी महिला डॉक्टर की बलात्कार एवं हत्या के विरोध में 11 दिन से हड़ताल कर रहे एम्स, दिल्ली के रेजिडेंट डॉक्टरों ने काम पर वापस लौटने की घोषणा की है।

एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) ने एक बयान जारी कर बताया कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद यह निर्णय लिया गया है। इसमें कहा गया है, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत हड़ताली डॉक्टरों के खिलाफ किसी भी दंडात्मक कार्रवाई को रोकने का आश्वासन मिला है, जिससे उन्हें राहत मिली है। एसोसिएशन ने सर्वोच्च न्यायालय की अपील और निर्देशों को स्वीकार करते हुए हड़ताल वापस लेने का निर्णय लिया है।

आरडीए ने कहा, हमने 11 दिन से जारी हड़ताल वापस लेने का निर्णय भारत के माननीय सर्वोच्च न्यायालय की अपील और निर्देशों के बाद लिया है। हम आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज की घटना का संज्ञान लेने और देशभर में स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा से संबंधित व्यापक मुद्दों को संबोधित करने के लिए सर्वोच्च न्यायालय की सराहना करते हैं।

एसोसिएशन ने यह भी कहा कि वे स्वास्थ्य कर्मियों के अधिकारों और सुरक्षा की वकालत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और न्याय की खोज में सभी का समर्थन धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी मरीजों की देखभाल जारी रखना है और वे इसे जारी रखने के लिए पूरी तरह समर्पित हैं।

एसोसिएशन ने संकेत दिया कि वे ड्यूटी के समय के बाद प्रतीकात्मक विरोध-प्रदर्शन तब तक जारी रखेंगे, और जब तक न्याय नहीं मिल जाता तथा सुरक्षा दिशा-निर्देशों का पूरी तरह से पालन नहीं हो जाता।

--आईएएनएस

पीएसएम/एकेजे

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment