बिहार में 100 यूनिट फ्री बिजली पर तारिक अनवर का तंज, 'अब बड़े-बड़े दावे होंगे'

बिहार में 100 यूनिट फ्री बिजली पर तारिक अनवर का तंज, 'अब बड़े-बड़े दावे होंगे'

बिहार में 100 यूनिट फ्री बिजली पर तारिक अनवर का तंज, 'अब बड़े-बड़े दावे होंगे'

author-image
IANS
New Update
100 यूनिट फ्री बिजली पर बोले कांग्रेस सांसद तारिक अनवर, 3 माह में अब बड़े-बड़े दावे होंगे

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 12 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी सौगात देने का प्लान बना चुकी है। नीतीश सरकार की ओर से जल्द ही उपभोक्ताओं को 100 यूनिट फ्री बिजली की सुविधा दी जाएगी। कहने का मतलब है कि 100 यूनिट तक बिजली खर्च पर उपभोक्ताओं को बिल नहीं देना होगा।

नीतीश सरकार के इस प्लान पर कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने दावा किया है कि नीतीश सरकार चुनाव से ठीक पहले इस तरह के बड़े-बड़े दावे करेगी। उन्होंने नीतीश सरकार की मानसिकता पर सवाल किया।

आईएएनएस से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार और डबल इंजन वाली सरकार अब दावा कर रही है कि वे तीन महीने में वो कर दिखाएंगे, जो वे पिछले 20 सालों में नहीं कर सके। अगर इरादा वाकई महिलाओं का सम्मान करना या मुफ्त बिजली देना होता, तो ये कदम 5, 10 या 15 साल पहले भी उठाए जा सकते थे। 20 साल से नीतीश कुमार सत्ता में हैं तो उन्हें बिजली मुफ्त करने की योजना की याद आ रही है।

उन्होंने कहा कि बिहार में कानून-व्यवस्था लगभग पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। जो लोग जंगल राज के दौर की निंदा करके सत्ता में आए थे, वे अब या तो खुद इसे बढ़ावा दे रहे हैं या इसे पनपने दे रहे हैं। हर दिन हत्याएं हो रही हैं। महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार होता है। नीतीश कुमार की सरकार से पकड़ कमजोर हो गई है।

उन्होंने इंडिया गठबंधन की बैठक पर कहा कि हर राजनीतिक दल चुनाव से पहले अपना मेनिफेस्टो तैयार करता है। इसमें जनता की समस्याओं को भी प्रमुखता से जगह दी जाती है। इन बैठकों में दल अपना एजेंडा तैयार करता है। इंडिया ब्लॉक में शामिल दल भी इसी एजेंडे के तहत मेनिफेस्टो तैयार करेंगे।

विश्व हिंदू परिषद की ओर से सनातनी सर्टिफिकेट दिए जाने पर उन्होंने कहा कि अगर सरकार और हिन्दू संगठन की ओर से कहा गया है तो बात समझ में आती है। अगर वो खुद को ठेकेदार कहेंगे तो अलग बात होगी।

उन्होंने जस्टिस वर्मा को हटाने से जुड़े मामले पर कहा कि कांग्रेस पार्टी का मत साफतौर पर स्पष्ट है। संसद में इस पर विचार किया जाएगा।

--आईएएनएस

डीकेएम/एबीएम

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment