चीन के स्वनिर्मित एईएस100 इंजन को उत्पादन लाइसेंस मिला

चीन के स्वनिर्मित एईएस100 इंजन को उत्पादन लाइसेंस मिला

चीन के स्वनिर्मित एईएस100 इंजन को उत्पादन लाइसेंस मिला

author-image
IANS
New Update
चीन के स्वनिर्मित एईएस100 इंजन को उत्पादन लाइसेंस मिला

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

बीजिंग, 5 जून (आईएएनएस)। चीन के स्वनिर्मित एईएस100 इंजन को 5 जून को उत्पादन लाइसेंस प्राप्त हुआ और बिक्री अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए।

एयरो इंजन कॉर्पोरेशन ऑफ चाइना (एईसीसी) ने बताया कि एईएस100 इंजन चीन द्वारा स्वतंत्र रूप से विकसित 1,000 किलोवाट उन्नत नागरिक टर्बोशाफ्ट इंजन है। इसमें उच्च सुरक्षा, अच्छी किफायत, सुविधाजनक रखरखाव और व्यापक पर्यावरण अनुकूलनशीलता की विशेषताएं हैं। इसे 5 से 6 टन के दोहरे इंजन वाले हेलीकॉप्टर और 3 से 4 टन के एकल इंजन वाले हेलीकॉप्टर में लगाया जा सकता है। इसका उपयोग टिल्ट-रोटर विमान आदि एयरक्राफ्ट में भी किया जा सकता है, ताकि परिवहन, पर्यटन और बचाव जैसे मिशन पूरा किए जा सकें।

बताया जाता है कि उत्पादन लाइसेंस मिलने का मतलब है कि इस इंजन की औद्योगिक विनिर्माण क्षमता ने उड़ान योग्यता अनुमोदन प्राप्त किया। इसके साथ ही एईसीसी ने एईएस100 इंजन के बिक्री अनुबंध और पट्टा अनुबंध पर भी हस्ताक्षर किए। इसका हस्तांतरण वर्ष 2026 में पूरा होगा।

जानकारी के अनुसार, अगले एक साल में चीन के कई स्वनिर्मित उन्नत विमान पहली उड़ान भरेंगे और उन्हें लाइसेंस मिलेगा। चीन के सामान्य विमानन इंजन तेजी से पूर्ण स्पेक्ट्रम की ओर विकसित हो रहे हैं।

(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एकेजे/

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment