नई दिल्ली, 10 जुलाई (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नोबेल पुरस्कार वाले बयान पर राजनीति तेज हो गई है। केजरीवाल जिस 10 साल के शासन के लिए खुद को नोबेल पुरस्कार देने की बात कर रहे हैं, अब उस पर कांग्रेस ने जोरदार पलटवार किया है।
कांग्रेस नेता बी.के. हरिप्रसाद ने गुरुवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा कि कोई पुरस्कार पाने के लिए खुद की तारीफ कैसे कर सकता है। अगर केजरीवाल ने 10 साल में दिल्ली की जनता की भलाई के लिए काम किया तो विधानसभा चुनाव क्यों हार गए। पार्टी तो सत्ता से बाहर हुई ही, खुद भी नई दिल्ली सीट नहीं बचा पाए। उन्होंने कहा कि जहां तक नोबेल पुरस्कार की बात है तो इसके लिए दिल्ली की जनता से पूछना चाहिए। जनता बताएगी कि उन्हें नोबेल पुरस्कार देना चाहिए या फिर कोई और पुरस्कार।
हरियाणा में जिला स्तर पर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष को लेकर उन्होंने कहा कि राज्य में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने प्रत्येक ब्लॉक का दौरा करने और रिपोर्ट एकत्र करने के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं। उन्होंने सभी से बात की और जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्षों के चयन संबंधी दिशानिर्देशों का पालन किया। इन रिपोर्टों के आधार पर, प्रक्रिया के अंत में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष का चयन किया जाएगा। उन्होंने संभावना जताई है कि जुलाई के अंत में जिला कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष चुना जाएगा।
उन्होंने बिहार में राजद के साथ तालमेल पर कहा कि पप्पू यादव या फिर कन्हैया कुमार को ट्रक में चढ़ने नहीं दिया गया। इसमें कोई बड़ी बात नहीं है। यह हमारी पार्टी का अंदरूनी मामला है। राजद के साथ तालमेल अच्छे से बिठा रहे हैं और मुझे लगता है कि आगे कोई समस्या नहीं होगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 15 देशों की संसद को संबोधित करने पर उन्होंने कहा कि अच्छी बात है कि ऐसा हुआ। लेकिन, जिन देशों की संसद को संबोधित किया, वहां किसी ने भी पाकिस्तान के खिलाफ आवाज उठाई? किसी ने भी पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान को दोषी ठहराया?
--आईएएनएस
डीकेएम/एकेजे
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.