शीत्सांग में हरित बिजली का कारोबार पहली बार 10 करोड़ किलोवाट घंटे के पार

शीत्सांग में हरित बिजली का कारोबार पहली बार 10 करोड़ किलोवाट घंटे के पार

author-image
IANS
New Update
शीत्सांग में हरित बिजली का कारोबार पहली बार 10 करोड़ किलोवाट घंटे के पार

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

बीजिंग, 22 मई (आईएएनएस)। स्टेट ग्रिड की शीत्सांग बिजली लिमिटेड कंपनी से मिली खबर के अनुसार, राष्ट्रीय वृहद बिजली ग्रिड के एकतापूर्ण समायोजन और वृहद बाजार संसाधन आवंटन के लाभ पर निर्भर रहकर इस मई के मध्य में शीत्सांग की हरित बिजली का कारोबार पहली बार 10 करोड़ किलोवाट घंटे को पार कर गया।

ध्यान रहे वर्ष 2024 के अंत तक शीत्सांग में सौर ऊर्जा और पवन ऊर्जा आदि नवीन ऊर्जा के उपकरण स्थापित करने में तेज वृद्धि दिखी, जिसका अनुपात 50 प्रतिशत से अधिक हो गया। शीत्सांग में नवीन ऊर्जा का प्रतिनिधित्व करने वाली स्वच्छ ऊर्जा व्यवस्था स्थापित हो गई है।

प्रदेश में हरित बिजली के कारोबार का विस्तार करने के साथ शीत्सांग के बिजली विभाग ने पेइचिंग, च्यांगसु और आनहुई आदि प्रांत को हरित बिजली की सप्लाई भी शुरू की है और 60 लाख युआन का मुनाफा प्राप्त किया है।

परिचय के अनुसार, शीत्सांग का बिजली विभाग राष्ट्रीय एकतापूर्ण बिजली बाजार के निर्माण का लाभ उठाकर हरित बिजली कारोबार का विस्तार करता रहेगा और हरित बिजली सेवा व्यवस्था में निरंतर सुधार करेगा।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment