/newsnation/media/post_attachments/thumbnails/202505083399139.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
रांची, 8 मई (आईएएनएस)। झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने जून, 2024 में आयोजित सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का रिजल्ट अभी तक घोषित नहीं किया है। इसे लेकर परीक्षार्थियों का गुस्सा फूट पड़ा है।
रांची में ओल्ड जेल चौक स्थित जेपीएससी कार्यालय के समक्ष परीक्षार्थियों के एक समूह ने गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। इसके पहले बुधवार को उन्होंने जेपीएससी कार्यालय के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया था।
भूख हड़ताल पर बैठे परीक्षार्थी ‘रिजल्ट जारी करो या फांसी दो’ के नारे लगा रहे हैं। उनका कहना है कि आयोग अगर रिजल्ट जारी करने में असमर्थ है तो हमें ही कसूरवार मानकर मौत की सजा दे दी जाए।
उन्होंने अनशन स्थल पर अपनी मांग से जुड़ी तख्तियां लगा रखी हैं। जेपीएससी की 11वीं से 13वीं सिविल सेवा की परीक्षा का विज्ञापन वर्ष 2024 के जनवरी में ही जारी हुआ था। इसकी प्रारंभिक परीक्षा मार्च में ली गई थी, जिसमें जिसमें साढ़े तीन लाख से भी ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसका रिजल्ट 22 अप्रैल को जारी किया गया था।
रिजल्ट के आधार पर 7,011 परीक्षार्थी मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए चयनित हुए थे। इसके बाद मुख्य परीक्षा 22 से 24 जून, 2024 तक विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित हुई थी। इस परीक्षा के जरिए कुल 342 पदों पर नियुक्ति की जानी है।
जेपीएससी के कैलेंडर के अनुसार, इसका रिजल्ट पिछले वर्ष अगस्त में ही घोषित कर दिया जाना था। आयोग की पूर्व अध्यक्ष डॉ. मेरी नीलिमा केरकेट्टा अगस्त महीने में ही रिटायर हो गई। इसके बाद छह माह से भी अधिक समय तक अध्यक्ष का पद रिक्त पड़ा रहा।
27 फरवरी, 2025 को सरकार ने सेवानिवृत्त आईएएस एल. खियांग्ते को जेपीएससी का अध्यक्ष नियुक्त किया तो परीक्षार्थियों में उम्मीद जगी थी कि रिजल्ट जल्द घोषित कर दिया जाएगा।
भूख हड़ताल पर बैठे परीक्षार्थियों का कहना है कि नए अध्यक्ष की नियुक्ति के भी करीब ढाई माह गुजरने को हैं, लेकिन ‘अज्ञात’ कारणों से आयोग ने अब तक रिजल्ट रोक रखा है। इस वजह से 14वीं सिविल परीक्षा का विज्ञापन भी जारी नहीं हो पा रहा है।
बुधवार को परीक्षार्थियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने जेपीएससी के अध्यक्ष से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने रिजल्ट जल्द जारी करने का आश्वासन दिया था। परीक्षार्थियों ने आयोग से रिजल्ट जारी करने के लिए एक समय सीमा बताने की मांग रखी। स्पष्ट जवाब न मिलने पर गुरुवार से उन्होंने भूख हड़ताल शुरू कर दी।
--आईएएनएस
एसएनसी/एबीएम
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us