Advertisment

यूपी : 'पुलिस स्मृति दिवस' को लेकर कन्नौज में 10 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन

यूपी : 'पुलिस स्मृति दिवस' को लेकर कन्नौज में 10 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

कन्नौज, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर देश भर में शहीदों को याद करने के लिए कार्यक्रम किए जा रहे हैं और श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है। उत्तर प्रदेश के कन्नौज में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने शहीदों पुलिसकर्मियों की वीरगाथा को याद किया और श्रद्धांजलि अर्पित की।

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने कहा कि आज पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया, इसमें हमारे वीर पुलिसकर्मी, जो अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए शहीद हो जाते हैं, उनको याद कर श्रद्धांजलि दी गई। इसी क्रम में पुलिस लाइन कन्नौज में पुलिस स्मृति दिवस को मनाया गया। इसके साथ ही 21 से 31 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि पुलिस स्मृति दिवस के उपलक्ष में एक प्रदर्शनी लगाई गई है। इसको छात्र-छात्राएं और अन्य नागरिक देख सकते हैं। दस द‍िन तक चलने वाले कार्यक्रम में विभिन्न खेल-कूद के प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है।

बता दें कि इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर देश की सुरक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही देश की सुदूर सीमाओं की सुरक्षा करने के लिए सभी बलों का आभार भी जताया।

उन्होंने नई दिल्ली में पुलिस मेमोरियल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर मैं सभी देशवासियों को बधाई देता हूं। आज देश के विभिन्न इलाकों और जगहों पर देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले अलग-अलग बलों के जवानों को मैं श्रद्धांजलि देता हूं। मेरे लिए यह सौभाग्य की बात है कि यहां आकर अमर जवानों को श्रद्धांजलि देने का मुझे मौका मिला। यही हमारे जवान कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक और कच्छ से लेकर किबिथू तक फैली हमारी सीमाओं को सुरक्षित रखते हैं।”

--आईएएनएस

एससीएच/सीबीटी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment