गुरदासपुर, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)। पंजाब के गुरदासपुर जिले के बटाला में एक निजी स्कूल के प्रिंसिपल पर फायरिंग का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि रविवार देर रात कुछ अज्ञात लोगों ने प्रिंसिपल ह्रपिंदर पाल सिंह संधु पर फायरिंग कर दी। इस हमले में उनकी जान बाल-बाल बची है।
प्रिंसिपल ह्रपिंदर पाल सिंह संधु ने सोमवार को घटना की जानकारी देते हुए बताया कि रविवार रात में वह अपने घर वापस लौट रहे थे, जैसी ही उनकी गाड़ी की स्पीड कम हुई। उसी दौरान एक कार में सवार कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक करते हुए फायरिंग कर दी। इसके बाद उन्होंने भी फायरिंग करने वाले अज्ञात लोगों पर लाइसेंसी पिस्तौल से फायरिंग की। लेकिन, आरोपी मौके से फरार हो गए।
प्रिंसिपल ह्रपिंदर पाल सिंह संधु ने बताया कि दो साल पहले उनसे 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई थी, जिसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। इस शिकायत के बाद पुलिस ने उन्हें सुरक्षा भी मुहैया कराई गई थी। इसके अलावा नंवबर 2023 में भी कुछ बाइक सवार लोगों ने उनकी रेकी की थी। लेकिन, मेरे पिस्तौल निकालने के बाद सभी भाग गए।
प्रिंसिपल ने कहा कि उन्हें पिछले कुछ समय से धमकियां मिल रही है। इसे लेकर कई बार पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई गई है। हालिया घटना की पुलिस से शिकायत कर दी गई है। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
फिलहाल प्रिंसिपल की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
--आईएएनएस
एफएम/एबीएम
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.