चंडीगढ़, 11 सितंबर (आईएएनएस)। चंडीगढ़ के सेक्टर-10 में एक कोठी में एक ऑटो से आए कुछ लोगों ने ग्रेनेड फेंका जिससे घर के शीशे चकनाचूर हो गए। हाउस नंबर 575 में घर का शीशा टूट जाने की बात सामने आई है। खबर लिखे जाने तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
एसएसपी कंवरदीप कौर ने बताया कि पुलिस को शाम 5.30 बजे सूचना मिली की कोठी नंबर 575 पर कोई जलती हुई छोटी चीज फेंकी गई है। वह बहुत जोरदार आवाज़ के साथ फट गई। शिकायतकर्ताओं के 112 कॉल आये थे।
उन्होंने बताया कि ऑटो में सवार दो लोगों ने कोठी पर ग्रेनेड फेंका था।
उन्होंने कहा, जब हम पहुंचे तो दिखा कि यह कोई छोटी चीज थी जो दबाव से फटी थी। वह एक छोटा सा विस्फोट था। भगवान की कृपा से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।
पुलिस ने बताया कि खिड़कियों को नुकसान पहुंचा है। कुछ गमले जो गार्डन में रखे हुए थे, उन्हें भी नुकसान हुआ है। जांच जारी है।
एसएसपी ने बताया कि सीएफएफएल टीम मौके पर पहुंच चुकी है। सारे अधिकारी मौजूद हैं। जांच जारी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। पुलिस घटनास्थल की घेराबंदी कर मौके पर जांच कर रही है। अब तक पुलिस के हाथ कोई ठोस सुराग नहीं लगा है।
बताया जा रहा है कि यह कोठी किसी एनआरआई की है। इस धमाके की वजह से आसपास के कोठियों के शीशे भी चटक गए। बम निरोधक दस्ता पहुंचकर जांच कर रहा है।
--आईएएनएस
एसएचके/एकेजे
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.