Advertisment

पंजाब में बाढ़ की चपेट में आई इनोवा कार, 10 लोग लापता, एक की हालत गंभीर

पंजाब में बाढ़ की चपेट में आई इनोवा कार, 10 लोग लापता, एक की हालत गंभीर

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

होशियारपुर (पंजाब), 11 अगस्त (आईएएनएस)। पंजाब के होशियारपुर में बाढ़ की चपेट में एक इनोवा गाड़ी आ गई। हादसे में कार सवार 10 लोग बाढ़ के पानी में बह गए, जबकि एक शख्स को स्थानीय लोगों ने बचा लिया। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

पानी का बहाव इतना तेज था कि कार को अपने साथ बहाकर ले गया। हालांकि कुछ दूर जाकर कार एक जगह अटक गई।

कार में 11 लोग सवार थे, जिनमें 10 पानी की तेज धार में बह गए। एक शख्स को स्थानीय लोगों ने बचा लिया। उसकी हालत गंभीर है।

घटना पंजाब और हिमाचल प्रदेश की सीमा पर जैजों दोआबा के बाहरी इलाके की है। क्षेत्र में रविवार सुबह से ही भारी बारिश हो रही है। बताया जा रहा है कि गाड़ी में सवार सभी लोग हिमाचल प्रदेश के मेहतपुर गांव से नवांशहर जा रहे थे, जहां उन्हें किसी शादी समारोह में शामिल होना था।

इस दौरान उनकी गाड़ी बाढ़ की चपेट में आ गई। बचाए गए शख्स की पहचान दीपक भाटिया के रूप में हुई है।

गाड़ी में सवार सभी यात्री एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। पुलिस और स्थानीय लोग लापता लोगों को तलाश रहे हैं।

--आईएएनएस

एससीएच/एकेजे

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment