नोएडा, 3 अगस्त (आईएएनएस)। नोएडा में साइबर ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। लोगों को अलग-अलग तरीकों से साइबर ठग लाखों रुपए की रकम ठग रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में साइबर ठगों ने एक महिला से 10 लाख रुपए ठग लिए। पुलिस ने अब महिला को पूरी रकम वापस करवाई है।
साइबर ठगों ने खुद को फेडेक्स कोरियर का बता कर इन्वेस्टमेंट करने पर मोटा मुनाफा होने का लालच दिया था।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि साइबर क्राइम थाना सेक्टर-36, नोएडा कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर ने पीड़िता की शिकायत पर उसके साथ हुई 10 लाख रुपए की ठगी के मामले में समस्त धनराशि को कार्यवाही करते हुए फ्रीज़ कराकर न्यायालय के माध्यम से पीड़िता को वापस करवाई है।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि नोएडा निवासी महिला को अज्ञात साइबर अपराधी ने खुद को फेडेक्स कोरियर कंपनी का कर्मचारी बताते हुए फोन किया और ऑनलाइन ट्रेडिंग के माध्यम से इन्वेस्टमेंट कर धन कमाने का ऑफर दिया। इस प्रकार पीड़िता को झांसे में लेकर अपराधियों ने उससे 10 लाख रुपए की ठगी कर ली।
महिला ने इसकी शिकायत 28 जून को साइबर पुलिस से की। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम, नोएडा ने त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़िता की ठगी गई 10 लाख रुपए की पूरी रकम को फ्रीज करवा दिया। उसके बाद न्यायालय से आदेश प्राप्त कर महिला की धनराशि उसके खाते में ट्रांसफर कराई गई।
नोएडा में साइबर फ्रॉड बढ़ता जा रहा है और अपराधी अलग-अलग माध्यमों से लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं। जिसमें डिजिटल अरेस्ट कर ठगी करने का मामला सबसे ज्यादा सामने आ रहा है। गौर करने की बात यह है कि इस तरह के मामलों में काफी पढ़े-लिखे लोग फंस जाते हैं।
--आईएएनएस
पीकेटी/एसकेपी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.