Advertisment

दिल्ली के नबी करीम इलाके में गिरी दीवार, 1 व्यक्ति की मौत 5 घायल

दिल्ली के नबी करीम इलाके में गिरी दीवार, 1 व्यक्ति की मौत 5 घायल

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

नई दिल्ली,13 सितंबर (आईएएनएस)। दिल्ली के कई इलाकों में दो दिन से बारिश हो रही है। इस बीच नबी करीम इलाके में एक मकान की दीवार गिर गई। जिसके मलबे में दबकर पांच लोग घायल हो गए और एक व्यक्ति की मौत हो गई।

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह जानकारी दिल्ली फायर सर्विस (DFS) के एक अधिकारी ने दी। स्थानीय पुलिस और अन्य बचाव दल मौके पर मौजूद हैं।

वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सुबह अचानक बहुत तेज आवाज सुनाई दी, कुछ लोग वहां पहुंचे और देखा कि दीवार के मलबे में कुछ लोग दबे हुए हैं, उन्होंने तुरंत उन्हें निकालना शुरू कर दिया, बाद में पुलिस और फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर बचाव अभियान शुरू किया।

इसी इलाके में बिल्ला दरगाह के पास डॉन बॉस्को स्कूल के अंदर एक पेड़ गिर गया। इस हादसे में तीन लोग दब गए, जिनमें से दो लोगों को अस्पताल ले जाया गया और एक व्यक्ति के वहीं फंसे होने की आशंका है। हादसे के बारे में वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शी सुनीता अरोड़ा ने आईएएनएस से बात की। बताया कि यहां एक पेड़ भी गिरा है। पेड़ गिरने की आशंका के बारे में स्थानीय अधिकारियों को पहले ही सूचित कर दिया गया था। पेड़ गिरने से एक वाहन भी क्षतिग्रस्त हुआ है।

अर्चना ठकराल ने बताया कि यह पेड़ डॉन बॉस्को स्कूल के अंदर था। बचाव दल ने मौके पर पहुंचकर सबसे पहले बिजली बंद की और फिर तारों को व्यवस्थित किया ताकि कोई और हादसा न हो।

--आईएएनएस

आरके/केआर

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment