बीजिंग, 2 जुलाई (आईएएनएस)। 1 जुलाई को चीन रेलवे छिनहाई-शीत्सांग समूह कंपनी लिमिटेड से मिली खबर के अनुसार छिनहाई-शीत्सांग रेलवे को यातायात के लिए खोले जाने के बाद से 19 वर्षों में, इसने शीत्सांग के अंदर और बाहर कुल 3 करोड़ 97 लाख यात्रियों को सेवा दी है और 9 करोड़ 53 लाख 38 हजार 8 सौ टन माल का परिवहन किया है। शीत्सांग स्वायत्त प्रदेश में कुल रेलवे माइलेज 1,187.8 किलोमीटर तक पहुंच गई है।
1 जुलाई 2006 को छिनहाई-शीत्सांग रेलवे को यातायात के लिए पूरी तरह से खोल दिया गया, जिससे शीत्सांग स्वायत्त प्रदेश का रेलवे विहीन इतिहास समाप्त हो गया। 58 वर्षीय गाडा, शीत्सांग स्वायत्त प्रदेश के नाछ्वई शहर में पाना सामुदायिक समिति के निदेशक हैं। उनका घर रेलवे स्टेशन के पास में है। पत्रकारों के साथ टेलीफोन पर बातचीत में उन्होंने कहा कि रेलवे के खुलने से हमारे लिए क्रांतिकारी परिवर्तन आए हैं।
आंकड़ों के अनुसार 2024 तक शीत्सांग स्वायत्त प्रदेश में पर्यटन उद्यमों की संख्या बढ़कर 1 लाख 21 हजार 5 सौ हो गई, जिनमें 3 लाख 86 हजार कर्मचारी हैं। 2024 में, शीत्सांग में कुल 6 करोड़ 38 लाख 91 हजार घरेलू और विदेशी पर्यटक आए, और कुल पर्यटन व्यय 74 अरब 59 करोड़ 30 लाख युआन रहा, जो कि छिनहाई-शीत्सांग रेलवे के खुलने से पहले 2005 की तुलना में क्रमशः 3448.32 और 3745.94 की वृद्धि है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एबीएम/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.