मुंबई, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के नवी मुंबई में सोमवार सुबह बिल्डिंग में आग लग गई। जिस पर पर काबू पाने के लिए मौके पर अग्निशमन की कई गाड़ियां पहुंच गईं। इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
पूरी घटना, नवी मुंबई के एनआरआई कॉम्प्लेक्स के 47 नंबर टावर की है। जिसकी 17वीं मंजिल पर भीषण आग लग गई। घटना के बाद अफरा तफरी मच गई। मौके पर अग्निशमन की कई गाड़ियां पहुंच चुकी हैं, जो आग बुझाने में लगी हुई हैं।
आग लगने की घटना सुबह छह बजे की बताई जा रही है। घटना के बाद लोगों ने बिल्डिंग को खाली कर दिया। आग किन कारणों से लगी है अभी तक इसका पता नहीं चला है।
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सूचना पाकर मौके पर अग्निशमन की पांच गाड़ियां पहुंच गई और आग को बुझाने में जुट गई हैं। राहत की बात यह रही कि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। फिलहाल जब तक हालात पर काबू नहीं पा लिया जाता तब तक लोगों को बिल्डिंग से दूर रहने की हिदायत दी गई है।
बता दें कि इससे पहले छह अक्टूबर को मुंबई के चेंबूर इलाके के सिद्धार्थ कॉलोनी में भी आग ने तबाही मचाई थी। तीन मंजिला इमारत में आग लग गई थी, जिसमें तीन बच्चों समेत सात लोगों की जलकर मौत हो गई थी।
आग ग्राउंड फ्लोर से बढ़ती हुई पहली मंजिल तक पहुंची थी। ग्राउंड फ्लोर पर दुकान थी और ऊपर परिवार रहता था। पहली मंजिल इसकी चपेट में आ गई थी। घटना के चश्मदीदों ने बताया था कि सबसे पहले बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर आग भड़की थी, लेकिन देखते ही देखते, पहली मंजिल भी इसके चपेट में आ गई। सभी सो रहे थे और इसलिए रेस्क्यू नहीं किया जा सका था।
--आईएएनएस
एससीएच/केआर
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.