Advertisment

मैट्रिमोनियल साइट के जरिए शादी का झांसा देकर लड़कियों से ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार

मैट्रिमोनियल साइट के जरिए शादी का झांसा देकर लड़कियों से ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

ग्रेटर नोएडा, 24 सितंबर (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना पुलिस ने एक ऐसे शातिर को गिरफ्तार किया है, जो आईआईएम बेंगलुरु से एमबीए कर चुका है और कई बड़ी कंपनियों में बड़े पदों पर काम भी कर चुका है। वह लाखों रुपये की सैलरी पाता था और उसके बाद अब वह कपड़ों का बिजनेस कर रहा है। इसके साथ-साथ वह मैट्रिमोनियल साइट्स पर अपने आप को रजिस्टर्ड करवाकर लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाकर उन्हें धोखा देता है और उनसे ठगी करता है।

पुलिस ने बताया कि राहुल चतुर्वेदी नाम का आरोपी जीवन साथी डाट कॉम व वेटर हॉफ साइट पर अपनी प्रोफाइल में अपने आप को विप्रो कंपनी का रीजनल मैनेजर एचआर बताकर लड़कियों से सम्पर्क कर उनसे मोबाइल नंबर लेता था। उनसे बात कर उन्हें अपने प्रेमजाल में फंसाकर और शादी का झांसा देकर धोखाधड़ी कर उनसे कीमती मोबाइल व अन्य सामान और पैसों की ठगी करता था। इसके खिलाफ एक पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया।

पुलिस ने बताया कि 24 सितंबर को ग्रेटर नोएडा के टी-1602, राधा स्काई गार्डन सोसाइटी में रहने वाले शातिर अभियुक्त राहुल चतुर्वेदी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में उसने बताया है कि वह जीवन साथी डॉट कॉम और वेटर हॉफ साइट पर अपने को रजिस्टर्ड करवा कर लड़कियों के साथ धोखाधड़ी किया करता था। अब तक वह करीब 16-17 लड़कियों को अपने प्रेम जाल में फंसा चुका है। इसके लिए आरोपी विप्रो कंपनी की फर्जी सैलरी स्लिप भी बनाकर दिखाता था। वह लड़कियों से कीमती मोबाइल फोन और हजारों रुपये ले चुका है।

पुलिस ने बताया है कि राहुल चतुर्वेदी 35 साल की उम्र से ज्यादा की महिलाओं को निशाना बनाता था, क्योंकि वो आर्थिक रूप से स्वतंत्र होती थीं और आरोपी को उनसे आसानी से रुपये मिल जाते थे। वह खुद अपनी आवाज को बदलकर और मॉड्यूलेट करके लड़कियों से खुद का पिता बनकर बात करता था, ताकि उन्हें शक ना हो और अपनी प्रीमियम प्रोफाइल बनाता था।

लड़कियों को शादी का झांसा देने के बाद उनसे और उनके परिवार से मिलने का भी प्रयास करता रहता था, ताकि उन्हें शक ना हो। पुलिस ने राहुल चतुर्वेदी के बारे में बताते हुए कहा है कि वह लखनऊ का रहने वाला है। उसके पिता रिटायर्ड कर्नल थे। जिनका 2007 में देहांत हो चुका है।

पुलिस के मुताबिक आरोपी ने 2012 से 2017 तक एयरटेल कंपनी में एचआर मैनेजर के पद पर काम किया, जहां उसकी सैलरी 55 हजार रुपये प्रति माह थी। इसके बाद 2018-2021 तक विप्रो कंपनी बेंगलुरु में रीजनल मैनेजर के पद पर काम किया था, जहां उसकी सैलरी 1.37 लाख रुपये प्रति माह थी। इसके बाद वह 2022 में नोएडा आया और मुकेश सिंघल के साथ कपड़ों के होलसेल का काम करने लगा।

--आईएएनएस

पीकेटी/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment