बीजिंग, 17 सितंबर (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो से मिली खबर के अनुसार चीन 2025 में राष्ट्रीय 1 जनसंख्या नमूना सर्वेक्षण शुरू करेगा। इससे चीन की जनसंख्या की मात्रा, गुणवत्ता, संरचना, वितरण और निवास में परिवर्तनों को स्पष्ट करने और जनसंख्या विकास की प्रवृत्ति और प्रवाह पैटर्न को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।
जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय 1 जनसंख्या नमूना सर्वेक्षण घरेलू आधार पर आयोजित किया जाता है और सर्वेक्षण वस्तुएं चीन में चयनित घरों की पूरी आबादी हैं। अनुमान सटीकता आवश्यकताओं के अनुसार, देश भर में कुल लगभग 50 लाख घरों और 1 करोड़ 40 लाख लोगों का चयन करने के लिए एक बहु-चरण, स्तरीकृत नमूना पद्धति का उपयोग किया जाएगा।
नमूनाकरण अनुपात राष्ट्रीय जनसंख्या का एक प्रतिशत है। 2025 के राष्ट्रीय 1 जनसंख्या नमूना सर्वेक्षण के लिए मानक समय बिंदु 1 नवंबर, 2025 को 0:00 है। सर्वेक्षण पूरा होने के बाद, राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो तुरंत सर्वेक्षण के मुख्य परिणामों को जनता के लिए जारी करेगा।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एबीएम/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.