‘पीएम मोदी देशवासियों की चिंता करते हैं’ खड़गे के बयान पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का पलटवार

‘पीएम मोदी देशवासियों की चिंता करते हैं’ खड़गे के बयान पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का पलटवार

‘पीएम मोदी देशवासियों की चिंता करते हैं’ खड़गे के बयान पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का पलटवार

author-image
IANS
New Update
‘पीएम मोदी देशवासियों की चिंता करते हैं’ खड़गे के बयान पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का पलटवार

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

रायपुर, 8 सितंबर(आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के उस बयान पर तीखा पलटवार किया, जिसमें खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। साय ने कहा कि पीएम मोदी देशवासियों की चिंता करते हैं और उनकी नीतियों ने देश को प्रगति के पथ पर अग्रसर किया है।

Advertisment

सीएम ने सवाल उठाया कि जब कांग्रेस की सरकार थी, तब देश के हालात क्या थे? उन्होंने इशारा किया कि उस समय देश कई चुनौतियों से जूझ रहा था। साय ने खड़गे की टिप्पणी को अनुचित और आधारहीन करार दिया, साथ ही कहा कि विपक्ष को तथ्यों के आधार पर सरकार की आलोचना करनी चाहिए।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रायपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मूल मंत्र के साथ 140 करोड़ भारतवासियों की चिंता में रात-दिन लगे हैं। साय ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत का वैश्विक मान-सम्मान बढ़ा है और देश आर्थिक रूप से निरंतर प्रगति कर रहा है।

उन्होंने तुलना करते हुए बताया कि 2014 से पहले, कांग्रेस के 10 साल के शासन में देश की अर्थव्यवस्था 10वें स्थान पर स्थिर थी, जबकि मोदी के नेतृत्व में पहले 10 वर्षों में भारत पांचवें और अब 11वें वर्ष में चौथे स्थान पर पहुंच गया है। साय ने कहा कि यह प्रगति पूरा देश देख रहा है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा पीएम मोदी के खिलाफ दिए गए बयान पर भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि आप लश्कर-ए-लफ्जाजी की लंपट लॉबी के मुखिया बनने में लगे हुए हैं। आप देश के हितों से अधिक भारत बैशिंग ब्रिगेड के सुर में सुर मिलाते दिखाई दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के हितों को ‘इंडिया फर्स्ट’ की प्राथमिकता के साथ आगे बढ़ा रहे हैं। इसको लेकर भ्रम फैलाने की कोशिश में खड़गे और उनकी पार्टी के नेता सफल नहीं होंगे। ऐसा भ्रम फैलाकर वह केवल अपना ही नुकसान कर रहे हैं।

--आईएएनएस

डीकेएम/जीकेटी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment