सम्राट चौधरी का तेजस्वी पर पलटवार, कहा- बिहार को लूटने वाला है लालू परिवार

सम्राट चौधरी का तेजस्वी पर पलटवार, कहा- बिहार को लूटने वाला है लालू परिवार

सम्राट चौधरी का तेजस्वी पर पलटवार, कहा- बिहार को लूटने वाला है लालू परिवार

author-image
IANS
New Update
Patna: Kanu-Halwai Rights Maha Rally

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

पटना, 31 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने राजद नेता तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चिट मिनिस्टर वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि ये लोग बिहार को लूटने वाले हैं।

Advertisment

पटना में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि ये लोग सिर्फ बोलने वाले हैं। 15 सालों तक यह परिवार बिहार को लूटता रहा है। यह हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने भी प्रमाणित किया है। इन लोगों की पहचान लुटेरे की है।

उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा कि लोकतंत्र की हत्या करने वाला अगर कोई परिवार है, तो उसका नाम राहुल गांधी और इंदिरा गांधी का परिवार है। दलितों को आरक्षण देने का विरोध करने वाला कोई परिवार है, तो राहुल गांधी का परिवार है। मंडल कमीशन में पिछड़े अगर इतने पीछे रहे, तो उसका कारण राहुल गांधी का परिवार है।

सम्राट चौधरी ने विपक्ष की वोटर अधिकार यात्रा पर तंज कसते हुए कहा, नीतीश कुमार की सरकार ने सड़क बनाई है। ये लोग उस सड़क पर घूम रहे हैं। इनके पास यही विजन है।

उन्होंने महागठबंधन को चुनौती देते हुए कहा कि इन लोगों के पास कोई भी विजन नहीं है। एक डॉक्यूमेंट दिखाएं, जिसमें किसी चीज का उन्होंने ऐलान किया हो। लालू यादव का विजन पूरा बिहार जानता है। किंग मेकर जब लालू यादव थे और राबड़ी देवी मुख्यमंत्री थीं, वह दौर भी बिहार के लोगों ने देखा है और नीतीश कुमार 20 साल से मुख्यमंत्री हैं, यह भी देखा है।

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर पर निशाना साधते हुए कहा कि एक वोट कटवा पार्टी भी घूम रही है, जो राजद और कांग्रेस की बी टीम है। कोई फर्क नहीं पड़ता है, बिहार की जनता जानती है। बिहार में न ये लुटेरे दिखेंगे, न वोट कटवा दिखेंगे। बिहार में लोकतंत्र पैसे से कोई नहीं खरीद सकता है और न बिहार में कोई वोट लूट सकता है।

--आईएएनएस

एमएनपी/एसके

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment