/newsnation/media/media_files/thumbnails/202508263492486-986277.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
बीजिंग, 26 अगस्त (आईएएनएस)। चीन रसद एवं क्रय संघ के मुताबिक, “14वीं पंचवर्षीय योजना” के दौरान, चीन ने आधुनिक रसद विकास में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। चीन के रसद बाजार का पैमाना दुनिया में पहले स्थान पर बना हुआ है।
चीन में आधुनिक रसद प्रणाली के निर्माण में सकारात्मक प्रगति हुई है, जिसने राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था के सुचारू संचलन को सुगम बनाने और उच्च-गुणवत्ता वाले विकास को बढ़ाने में मजबूत समर्थन प्रदान किया है।
“14वीं पंचवर्षीय योजना” के दौरान, चीन के कुल सामाजिक रसद मात्रा में लगातार वृद्धि हुई। वर्ष 2025 तक, चीन के कुल सामाजिक रसद मात्रा का मूल्य 3,800 खरब युआन तक पहुंचने की उम्मीद है, जिसमें पिछले पांच वर्षों में लगभग 800 खरब युआन की वृद्धि हुई है। चीन के रसद उद्योग का राजस्व लगातार बढ़ रहा है।
पिछले पांच वर्षों में लगभग 40 खरब युआन का इजाफा हुआ है और वर्ष 2025 में 140 खरब युआन अधिक होने का अनुमान है। चीन में रसद बाजार का आकार लगातार दस वर्षों से दुनिया के पहले स्थान पर रहने की उम्मीद है।
अंतर्राष्ट्रीय रसद की मांग बढ़ रही है और अंतर्राष्ट्रीय रसद नेटवर्क का विस्तार जारी है। चीन-यूरोप एक्सप्रेस यूरोप के 229 शहरों और एशिया के 100 से ज्यादा शहरों को जोड़ती है। अंतर्राष्ट्रीय कार्गो बाजार में एयरलाइन उद्यमों का अनुपात 44 प्रतिशत तक पहुंचा और एयर सिल्क रोड 83 देशों के 213 शहरों तक पहुंचता है।
चीन के जहाजी बेड़ों का पैमाना दुनिया का सबसे बड़ा है। चीन ने 100 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों के साथ समुद्री मार्ग स्थापित किए। समुद्री संपर्क के मामले में चीन कई वर्षों से दुनिया के पहले स्थान पर है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एबीएम/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.