डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी करने वाले मौलाना साजिद रशीदी की न्यूजरूम में पिटाई, सपा नेताओं ने मारे थप्पड़

मौलाना साजिद रशीदी ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और सांसद अखिलेष यादव की पत्नी डिंपल यादव के खिलाफ अभद्र और अमर्यादित टिप्पणी की थी। इस टिप्पणी को लेकर संसद से लेकर सड़क तक बवाल मचा हुआ है।

मौलाना साजिद रशीदी ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और सांसद अखिलेष यादव की पत्नी डिंपल यादव के खिलाफ अभद्र और अमर्यादित टिप्पणी की थी। इस टिप्पणी को लेकर संसद से लेकर सड़क तक बवाल मचा हुआ है।

author-image
IANS
New Update
Sajid Rashidi slap

नई दिल्ली, 29 जुलाई। डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी करने वाले ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी को मंगलवार को न्यूजरूम में सपा नेताओं ने थप्पड़ मारे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद दो-तीन युवकों ने मंच पर आकर बिना किसी पूछताछ के उन पर हमला कर दिया। बीच-बचाव के बाद हमलावर भाग गए। दरअसल न्यूज नेशन पर आयोजित कार्यक्रम खत्म हो चुका था। शो के होस्ट रमेश भट्ट और हिमानी नेथानी भी अपने कागज समेट कर दर्शकों और अन्य मेहमानों को धन्यवाद दे रहे थे। एक घंटे की गर्मागरम बहस के बाद न्यूज नेशन का स्टूडियो सामान्य होने लगा। लोग अपनी जगहों से उठने लगे. 

Advertisment

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

इस बीच कैमरे में दिख रहा है कि न्यूज एंकर रमेश भट्ट साजिस रशीदी के पास जाने लगते हैं। न्यूज नेशन की दूसरी एंकर भी स्टूडियो से बाहर निकलते हुए दिखाई दे रही है।  कुछ लोग रशीदी के करीब आते हैं। तीन लोगों की रशीदी से बहस होने लगती है। स्टूडियो की बहस के बाद ऐसा अकसर होता है। कुछ कोर कसर रह जाती है और दर्शकों की गेस्ट से बातचीत होती है. लेकिन अचानक एक शख्स ने अचानक मौलाना रशीदी को थप्पड़ जड़ दी। 

इस दर्शक ने आपा खो दिया और साजिद रशीदी को थप्पड़ जड़ दिया औऱ फिर दूसरे शख्स ने भी थप्पड़ मार दिया। सीसीटीवी का टाइमर बता रहा है कि तब 3 बजकर 21 मिनट 46 सेकंड हो रहे थे। जब दर्शकों ने मौलाना रशीदी को थप्पड़ मारे। 

इस घटना के तुरंत बाद स्टूडियो में हलचल बढ़ जाती है। गेस्ट कोऑर्डिनेटर 2 सेकंड में मंच पर आ जाते हैं और साजिद रशीदी को मंच से निकालने का रास्ता बनाने लगते हैं। न्यूज नेशन के सिक्योरिटी चीफ भी साजिद को सुरक्षा घेरे में लेते हैं और उन्हें थप्पड़ मारने वालों से बचाते हैं। 

न्यूज नेशन इस हिंसा की निंदा करता है

न्यूज नेशन के शो के बाद हुई ये घटना निंदनीय है। न्यूज नेशन के मंच पर इस तरह की किसी भी घटना के लिए कोई जगह नहीं है. न्यूज नेशन इस तरह की घटना की कड़ी निंदा करता है। 

क्या है पूरा मामला

दरअसल मौलाना साजिद रशीदी ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और सांसद अखिलेष यादव की पत्नी डिंपल यादव के खिलाफ अभद्र और अमर्यादित टिप्पणी की थी। इस टिप्पणी को लेकर संसद से लेकर सड़क तक बवाल मचा हुआ है। रशीदी ने डिंपल यादव के संसद परिसर की मस्जिद में पहनावे को लेकर टिप्पणी की थी। इसके बाद उनके खिलाफ लखनऊ के गौमती नगर थाने में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। हालांकि मौलाना साजिद रशीदी अब भी कह रहे हैं उन्होंने कुछ भी गलत नहीं कहा। उनका कहना है इस्लामिक मान्यताओं के मुताबिक उनकी इस पर आपत्ति है। 

इस विवाद पर ही चर्चा के लिए मौलाना रशीदी न्यूज नेशन के स्टूडियो आए थे। स्टूडियो में शो की रि़कॉर्डिंग के लिए गेस्ट और दर्शकों को बुलाया गया था। लेकिन शो खत्म होने के बाद कुछ दर्शकों ने मौलाना रशीदी को थप्पड़ मार दिया। इस दौरान वहां मौजूद दर्शक ने भी अपने मोबाइल में इस घटना को कैद किया। हालांकि न्यूज नेशन में लगे सीसीटीवी में ये पूरी घटना कैद हो गई। इसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि शो खत्म होने के बाद अचानक ये घटना घटी। 

      
Advertisment