ऑपरेशन महादेव : शहीद की पत्नी ने आतंकवादियों के मारे जाने पर सेना की सराहना की

ऑपरेशन महादेव : शहीद की पत्नी ने आतंकवादियों के मारे जाने पर सेना की सराहना की

ऑपरेशन महादेव : शहीद की पत्नी ने आतंकवादियों के मारे जाने पर सेना की सराहना की

author-image
IANS
New Update
ऑपरेशन महादेव: शहीद की पत्नी ने आतंकवादियों के मारे जाने पर सेना की सराहना की

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

बालासोर, 29 जुलाई (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में बालासोर के प्रशांत शतपथी की दुखद मौत के लगभग तीन महीने बाद भारतीय सेना ने हमले में शामिल तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। ऑपरेशन महादेव नामक इस आतंकवाद-रोधी अभियान को भारतीय सुरक्षा बलों ने सफलतापूर्वक अंजाम दिया, जिससे शतपथी की जान लेने वाले क्रूर हमलावरों का अंत हो गया।

Advertisment

शहीद जवान की पत्नी प्रियदर्शिनी आचार्य ने भारतीय सेना और भारत सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, मुठभेड़ के बारे में सुनकर हमारा परिवार बेहद खुश है। मैं सरकार और भारतीय सेना को यह सुनिश्चित करने के लिए धन्यवाद देती हूं कि अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाया गया।

उन्होंने आगे कहा, काफी समय तक हम इस सोच में डूबे रहे कि क्या आतंकवादी कभी पकड़े जाएंगे। देर से ही सही, लेकिन आखिरकार न्याय हुआ। मुझे उम्मीद है कि सरकार देश से आतंकवाद को पूरी तरह से खत्म करने के लिए कड़े कदम उठाती रहेगी। मैं भारतीय सेना और भारत सरकार को उनके समर्पित प्रयासों के लिए धन्यवाद देती हूं।

ऑपरेशन महादेव पर पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के पिता राजेश नरवाल ने कहा कि मुझे अपने संपर्कों से पता चला कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में कहा है कि मारे गए तीन आतंकवादी वही थे, जो पहलगाम हमले में शामिल थे। यह जानकर अच्छा लगा कि भारतीय सेना, अर्धसैनिक बलों और जम्मू-कश्मीर पुलिस के हमारे बहादुर जवानों ने उन्हें वो सजा दी, जिसके वे असली हकदार थे। मारे गए आतंकवादियों के पास से जो हथियार मिले हैं, वो वही हैं, जो पहलगाम में उन्होंने इस्तेमाल किए थे। आतंकवाद पाकिस्तान प्रायोजित रहा है और न्याय उस दिन मिलेगा जब सभी आतंकी गतिविधि करने वाले लोग और उन्हें पनाह देने वाले लोग खत्म होंगे।

उन्होंने आगे कहा कि हमारी सरकार आतंकवाद को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम अपना अहम रोल अदा करें और इस आतंकवाद रूपी कैंसर को खत्म करें। हमें राजनीति से ऊपर उठकर आंतकवाद को वैश्विक और राष्ट्रीय स्तर पर खत्म करना होगा।

--आईएएनएस

एकेएस/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment