बीजिंग, 20 जुलाई (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में चीन व्यापार शिखर सम्मेलन-2025 आयोजित किया गया। शिखर सम्मेलन में अपने मुख्य भाषण में न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लैक्सन ने कहा कि न्यूजीलैंड और चीन के बीच द्विपक्षीय व्यापार तेजी से विकसित हुआ है, न्यूजीलैंड का 20 से अधिक निर्यात चीन को बेचा जाता है और चीनी बाजार न्यूजीलैंड के लिए निरंतर अवसर प्रदान करता है।
इस सम्मेलन का विषय वैश्विक अनिश्चितता में अवसरों का लाभ उठाना है। लैक्सन ने एक प्रतिनिधिमंडल के साथ अपनी हालिया चीन यात्रा का परिचय दिया और न्यूजीलैंड-चीन व्यापार संबंधों के महत्व पर जोर दिया।
लैक्सन ने यह भी कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य, दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग में एक महत्वपूर्ण भागीदार के रूप में, चीन के प्रभाव को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
न्यूजीलैंड में चीनी राजदूत वांग शियाओलोंग ने कहा कि चीन-न्यूजीलैंड व्यापक रणनीतिक साझेदारी के दूसरे दशक के आगमन के साथ, चीन दोनों देशों के नेताओं के बीच बनी सहमति को लागू करने, द्विपक्षीय संबंधों को नए स्तर पर ले जाने, दोनों देशों के लोगों को बेहतर लाभ पहुंचाने और अशांत विश्व में अधिक स्थिरता और निश्चितता लाने के लिए न्यूजीलैंड के साथ मिलकर काम करने को तैयार है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एबीएम/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.