बीजिंग, 19 जुलाई (आईएएनएस)। चीनी परमाणु ऊर्जा एजेंसी के मुताबिक, चीनी विशेषज्ञ दल ने चीन के शिनच्यांग उइगुर स्वायत्त प्रदेश के तारिम बेसिन में 1,820 मीटर जमीन के नीचे दुनिया के सबसे गहरे बलुआ पत्थर-प्रकार के औद्योगिक यूरेनियम खनिज की खोज की है।
इसने बलुआ पत्थर-प्रकार के औद्योगिक यूरेनियम खनिजीकरण की सबसे गहरी खोज का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया है। यह दर्शाता है कि चीन के गहरे भू-भाग में बलुआ पत्थर-प्रकार के यूरेनियम संसाधन अन्वेषण में दुनिया में अग्रणी हैं।
यूरेनियम अन्वेषण का उद्देश्य औद्योगिक मूल्य वाले यूरेनियम भंडारों का पता लगाना और उनके संसाधन की मात्रा और विकास की संभावनाओं का आकलन करना है।
औद्योगिक यूरेनियम खनिजीकरण औद्योगिक यूरेनियम भंडारों की खोज का एक प्रत्यक्ष व विश्वसनीय संकेत है। इस बार खोजा गया औद्योगिक यूरेनियम खनिजीकरण चीन में तारिम बेसिन के रेगिस्तानी भीतरी क्षेत्र के रिक्त क्षेत्र में लाल रंग की परत में खोजा गया पहला मोटा औद्योगिक यूरेनियम खनिजीकरण है, जो चीन के सबसे बड़े रेगिस्तानी कवरेज क्षेत्र में खान पूर्वेक्षण अंतराल को भरता है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एबीएम/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.