भाजपा चाहती है मराठी वर्सेज गैर-मराठी मामला बढ़े : रोहित पवार

भाजपा चाहती है मराठी वर्सेज गैर-मराठी मामला बढ़े : रोहित पवार

भाजपा चाहती है मराठी वर्सेज गैर-मराठी मामला बढ़े : रोहित पवार

author-image
IANS
New Update
भाजपा चाहती है मराठी वर्सेज गैर-मराठी मामला बढ़े : रोहित पवार

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 17 जुलाई (आईएएनएस)। महाराष्ट्र में हिंदी भाषा को लेकर विवाद लगातार जारी है। गुरुवार को विक्रोली में एक दुकानदार ने व्हाट्सएप स्टेटस में मराठी के खिलाफ टिप्पणी की। इस पर मनसे कार्यकर्ता ने दुकानदार को मारा पीटा। इस हमले की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए एनसीपी (एसपी) नेता रोहित पवार ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है। रोहित ने कहा कि भाजपा चाहती है कि मराठी वर्सेज गैर-मराठी मामला बढ़े।

Advertisment

एनसीपी (एसपी) नेता रोहित पवार ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि किसी को भी किसी पर हमला करने या उसके घर में तोड़फोड़ करने का कोई अधिकार नहीं है। मैं महाराष्ट्र या मुंबई में रहने वाले सभी लोगों से आग्रह करता हूं कि वह मराठी के खिलाफ नहीं बोलें। मराठी हों या गैर-मराठी, चाहे दूसरे राज्यों से हों, यह शहर मराठी लोगों और यहां आकर बसने वालों के योगदान से विकसित हुआ है। इसी सामूहिक शक्ति के कारण मुंबई को विश्व स्तर पर जाना जाता है। इसलिए, यहां रहते हुए, किसी को भी मराठी के खिलाफ नहीं बोलना चाहिए। साथ ही, पुलिस को ऐसे मामलों में उचित कार्रवाई करनी चाहिए। भाजपा की मंशा पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा जानबूझकर चाहती है कि मराठी वर्सेज गैर-मराठी मामला बढ़े। इसके साथ ही उन्होंने मनसे कार्यकर्ता से अनुरोध किया कि वह भाजपा की मदद न करें।

सीएम देवेंद्र फडणवीस के त्रिभाषा नीति फिर से लाने की बात पर रोहित पवार ने कहा कि त्रिभाषा नीति फिर से लाना सिर्फ राजनीतिक बयानबाजी है। इस नीति में सरकार अपने फैसले से पीछे हट गई, ऐसे में हिंदी भाषी लोग भाजपा पर राजनीति करने की बात कह रहे हैं, वहीं मराठी लोग भाजपा के साथ नहीं हैं। बिहार में भी इस बात की चर्चा है कि महाराष्ट्र में भाजपा की सरकार होने के बाद भी हिंदी का जीआर रद्द कर दिया, वहां के चुनाव में भी इसका असर पड़ेगा।

हनी ट्रैप मामले पर रोहित पवार ने कहा इस मामले में सरकार को ध्‍यान देने की जरूरत है। लोगों को भी हनी ट्रैप को लेकर जागरूक और सक्रिय होने की जरूरत है। हनी ट्रैप का रैकेट बहुत बड़ा होता है, यह बहुत गलत होता है। किसी भी अधिकारी, नेता मंत्री के वीडियो और फोटो का इस्‍तेमाल करके ब्‍लैकमेल करना ठीक नहीं है।

--आईएएनएस

एएसएच/जीकेटी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment