बिहार का चुनाव राहुल गांधी के विजन पर जीतेंगे : पप्पू यादव

बिहार का चुनाव राहुल गांधी के विजन पर जीतेंगे : पप्पू यादव

बिहार का चुनाव राहुल गांधी के विजन पर जीतेंगे : पप्पू यादव

author-image
IANS
New Update
Patna: Pappu Yadav Addresses Press Conference

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

पटना, 16 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार के पूर्णिया से सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बुधवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को अर्जुन बताते हुए कहा कि हम उनके विजन पर विधानसभा चुनाव जीतेंगे।

Advertisment

पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने महागठबंधन को एकजुट बताया। उन्होंने कहा कि हमारा मुद्दा गुंडा राज और मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) है और हम दोनों को खत्म करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा चोरी करके बिहार जीतना चाहती है, लेकिन हमलोग ऐसा नहीं होने देंगे।

उन्होंने अपने अंदाज में कहा, धृतराष्ट्र, दुर्योधन सब पैदा हो गया है। अर्जुन एक ही है, राहुल गांधी। अर्जुन के विजन पर हम चुनाव जीतेंगे और एनडीए को समाप्त करेंगे।

उन्होंने कहा कि महागठबंधन एक है और एकजुट है। उन्होंने यह भी साफ किया कि वह राहुल गांधी के निर्णय को स्वीकार करेंगे।

उन्होंने महागठबंधन में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर कहा कि यह नेतृत्व तय करेगा। इसके लिए हम अधिकृत नहीं हैं। हमलोग गुंडाराज और विशेष गहन पुनरीक्षण के खिलाफ हैं। सदन नहीं चलने दिया जाएगा और जरूरत पड़ी तो फिर बिहार बंद किया जाएगा।

उन्होंने तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर कोई जवाब नहीं दिया।

इससे पहले लोकसभा सदस्य राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद राहुल गांधी के साथ बिहार विधानसभा चुनाव से संबंधित एक बैठक में शामिल हुए थे। कांग्रेस मुख्यालय में बिहार चुनाव को लेकर हुई किसी बैठक में पप्पू यादव पहली बार शामिल हुए थे।

उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले ही पटना में विशेष गहन पुनरीक्षण के खिलाफ मार्च के दौरान कन्हैया कुमार के साथ पप्पू यादव को महागठबंधन के नेताओं वाले ट्रक पर नहीं चढ़ने दिया गया था। उस ट्रक पर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव सवार थे। इसे लेकर बिहार की सियासत भी खूब गर्म हुई थी।

--आईएएनएस

एमएनपी/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment