चीन में केंद्रीय शहरी कार्य सम्मेलन का आयोजन

चीन में केंद्रीय शहरी कार्य सम्मेलन का आयोजन

चीन में केंद्रीय शहरी कार्य सम्मेलन का आयोजन

author-image
IANS
New Update
चीन में केंद्रीय शहरी कार्य सम्मेलन का आयोजन

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

बीजिंग, 15 जुलाई (आईएएनएस)। चीन की राजधानी पेइचिंग में 14 और 15 जुलाई को केंद्रीय शहरी कार्य सम्मेलन का आयोजन हुआ। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के महासचिव, राष्ट्रपति और केंद्रीय सैन्य आयोग के अध्यक्ष शी चिनफिंग ने इसमें भाषण दिया।

इस मौके पर शी चिनफिंग ने नए युग में चीन में शहरी विकास में मिली उपलब्धियों का सारांश किया, शहरी कार्य के सामने मौजूद स्थिति का विश्लेषण किया और शहरी कार्य को बेहतर करने की समग्र आवश्यकता, महत्वपूर्ण सिद्धांत व प्रमुख मिशन स्पष्ट किया।

सम्मेलन में कहा गया है कि चीन में शहरीकरण तीव्र विकास के दौर से सतत विकास के दौर में बदल रहा है। शहरी विकास बड़े पैमाने पर वृद्धिशील विस्तार के चरण से मौजूदा स्टॉक की गुणवत्ता व दक्षता बढ़ाने की दिशा में बढ़ रहा है। शहरी कार्य को सक्रिय रूप से बदलती परिस्थिति के अनुरूप बनाना चाहिए।

सम्मेलन में सात मुख्य मिशन निर्धारित किए गए।

पहला, आधुनिक शहरी प्रणाली में सुधार किया जाएगा। दूसरा, जीवंत और नवोन्मेषी शहर का निर्माण किया जाएगा। तीसरा, आरामदायक और सुविधाजनक रहने योग्य शहर का निर्माण किया जाएगा। चौथा, हरित और कम कार्बन वाले सुंदर शहर का निर्माण किया जाएगा। पांचवां, सुरक्षित, भरोसेमंद और लचीले शहर का निर्माण किया जाएगा। छठा, नैतिकता और दयालुता को महत्व देने वाले सभ्य शहर का निर्माण किया जाएगा और सातवां, सुविधाजनक और कुशल बुद्धिमत्ता शहर का निर्माण किया जाएगा।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment