शी चिनफिंग ने एससीओ के विदेश मंत्रियों की परिषद के सम्मेलन में उपस्थित मेहमानों से मुलाकात की

शी चिनफिंग ने एससीओ के विदेश मंत्रियों की परिषद के सम्मेलन में उपस्थित मेहमानों से मुलाकात की

शी चिनफिंग ने एससीओ के विदेश मंत्रियों की परिषद के सम्मेलन में उपस्थित मेहमानों से मुलाकात की

author-image
IANS
New Update
शी चिनफिंग ने एससीओ के विदेश मंत्रियों की परिषद के सम्मेलन में उपस्थित मेहमानों से मुलाकात की

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

बीजिंग, 15 जुलाई (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने शांगहाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों की परिषद के सम्मेलन में उपस्थित विभिन्न देशों के विदेश मंत्रियों और स्थायी संगठनों के प्रमुखों से मुलाकात की।

इस मौके पर शी चिनफिंग ने कहा कि स्थापना के बाद पिछले 24 सालों में एससीओ हमेशा “शांगहाई भावना” को बनाए रखते हुए आगे बढ़ाता है। सदस्य देशों के बीच आपसी राजनीतिक विश्वास मजबूत हो रहा है और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग की उल्लेखनीय उपलब्धियां मिलीं। चीन हमेशा एससीओ को पड़ोसी कूटनीति में प्राथमिकता देता है और एससीओ को मजबूत बनाने में जुटा है।

शी चिनफिंग ने कहा कि इस साल चीन एससीओ के थ्येनचिन शिखर सम्मेलन का आयोजन करेगा। मैं थ्येनचिन में विभिन्न सदस्य देशों के नेताओं के साथ मुलाकात करने के इंतजार में हूं।

शी चिनफिंग ने आगे कहा कि अशांत अंतर्राष्ट्रीय स्थिति के सामने एससीओ को सही दिशा दिखाने के साथ आत्मविश्वास मजबूत करना होगा। इसके अलावा, कुशलता से कार्य करने के साथ अधिक उपलब्धियां हासिल करनी होंगी।

वहीं, चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने एससीओ के सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों की परिषद में चीन द्वारा अध्यक्षता ग्रहण करने के बाद से विभिन्न पहलुओं पर कार्य की प्रगति और थ्येनचिन शिखर सम्मेलन की तैयारियों पर रिपोर्ट दी।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment