उत्तराखंड : खटीमा में त्रिस्तरीय चुनाव का बजा फाइनल डंका, चुनाव चिन्ह आवंटित

उत्तराखंड : खटीमा में त्रिस्तरीय चुनाव का बजा फाइनल डंका, चुनाव चिन्ह आवंटित

उत्तराखंड : खटीमा में त्रिस्तरीय चुनाव का बजा फाइनल डंका, चुनाव चिन्ह आवंटित

author-image
IANS
New Update
उत्‍तराखंड: खटीमा में त्रिस्तरीय चुनाव का बजा फाइनल डंका, चुनाव चिन्ह आवंटित

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

खटीमा,14 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तराखंड में उधम सिंह नगर के खटीमा में त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव के लिए सोमवार को दोपहर उपरांत प्रत्‍याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई। ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत वार्ड मेंबर के कुल 192 पदों के सापेक्ष 589 प्रत्‍याशी चुनावी मैदान में उतरे हैं।

खटीमा विकास खंड कार्यालय में चुनाव चिन्ह लेने के लिए प्रत्‍याशियों का भारी हुजूम उमड़ पड़ा, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विभिन्न पदों पर ताल ठोक रहे प्रत्‍याशी चुनाव चिन्ह आवंटित होने के उपरांत उत्‍साहित दिखे। इसके साथ ही अपने अपने चुनावी क्षेत्रों को जीत की उम्मीदों को लिए प्रचार हेतु ब्लॉक परिसर से रवाना हो गए।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 में सोमवार को दोपहर उपरांत चुनाव चिन्ह आवंटित होने के बात चुनावी समर में गांव की सरकार चुनने का फाइनल बिगुल बज गया। चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाने की खबर मिलते ही पंचायत चुनाव के प्रत्‍याशी भारी संख्या में खटीमा ब्लॉक कार्यालय पहुंचे। जहां निर्वाचन टीम द्वारा विभिन्न पंचायत चुनाव पदों पर नामांकन कराने वाले प्रत्‍याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए। निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में सभी प्रत्‍याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए। इस मौके पर प्रत्‍याशी गांव के विकास के सपने को लिए अपने चुनावी क्षेत्रों में चुनाव चिन्ह मिलने के उपरांत जीत का दावा करते नजर आए।

खटीमा विकास खंड में निर्वाचन अधिकारी ने बताया की खटीमा विकास खंड में ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत, वार्ड मेंबर के कुल 192 पदों के सापेक्ष 589 प्रत्‍याशियों ने चुनावी समर में ताल ठोकी है। सभी प्रत्‍याशियों को सोमवार दोपहर उपरांत राज्य चुनाव आयोग के निर्देश पर चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए। वहीं ब्लॉक गेट पर प्रचार सामग्री खरीदकर उत्साह से लबरेज पंचायत चुनाव प्रत्याशी अपने चुनाव क्षेत्रों में प्रचार के लिए रवाना हुए।

प्रत्‍याशी अरविंद कुमार ने बताया कि वह जिला पंचायत सदस्‍य रह चुके हैं। क्षेत्र की समस्‍याओं को देखते हुए ग्राम प्रधान पद के उम्‍मीदवार के रूप में उतरे हैं। उन्‍होंने कहा कि लोगों की भारी मांग को देखते हुए ऐसा किया है, ग्राम सभा में कई तरह की समस्‍याएं हैं, इसका विकास करना ही पहली प्राथमिकता है।

--आईएएनएस

एएसएच/जीकेटी

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment