चीन में रेलवे परियोजनाओं की उल्लेखनीय प्रगति

चीन में रेलवे परियोजनाओं की उल्लेखनीय प्रगति

चीन में रेलवे परियोजनाओं की उल्लेखनीय प्रगति

author-image
IANS
New Update
चीन में रेलवे परियोजनाओं की उल्लेखनीय प्रगति

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

बीजिंग, 14 जुलाई (आईएएनएस)। इस वर्ष की शुरुआत से ही चीन के विभिन्न क्षेत्रों में रेलवे परियोजनाओं के निर्माण में निरंतर प्रगति देखी जा रही है।

चीन स्टेट रेलवे ग्रुप कंपनी लिमिटेड के अनुसार, 2025 की पहली छमाही में चीनी राष्ट्रीय रेलवे ने 3 खरब 55 अरब 90 करोड़ युआन का अचल संपत्ति निवेश पूरा किया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 5.5 अधिक है।

इस दौरान कुल 301 किलोमीटर नई रेल लाइनें शुरू की गईं, जिससे आधुनिक रेलवे अवसंरचना प्रणाली के विकास को और गति मिली।

चीन स्टेट रेलवे ग्रुप कंपनी लिमिटेड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष रेलवे विभाग ने रेलवे निर्माण निवेश की व्यापक औद्योगिक श्रृंखला, विस्तृत प्रभाव क्षेत्र और आर्थिक विकास पर इसके स्पष्ट सकारात्मक प्रभाव का लाभ उठाया है। रेलवे निर्माण में निवेश का स्तर लगातार उच्च बना हुआ है।

हाल ही में कई नई रेल लाइनें और स्टेशन शुरू किए गए हैं। इसके साथ ही, विभिन्न निर्माणाधीन रेलवे परियोजनाएं भी सुचारू रूप से आगे बढ़ रही हैं।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment